"आदर्श
मार्ग" पर आज वालेंटियर्स द्वारा "NO-HORN"
कैंपेन चलाकर, वाहन चालकों को किया, इन
प्रेरक संदशों से ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूक।
इंदौर-
दिनांक 08 नवम्बर 2019- इन्दौर शहर में यातायात के सुगम
प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक
विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की
जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस
महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के
मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में
चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स
के माध्य़म से नागरिकों में यातायात के
प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 08.11.19, शुक्रवार
को ''आदर्श मार्ग'' पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर
महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज एवं सी-क्यूब संस्था के वालेंटियर्स एवं यातायात पुलिस
द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक पूर्वज़ोन-3 श्री प्रशांत
चौबे, म प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से डॉ दिलीप वागेला प्रयोगशाला प्रभारी, एस
एस चौहान कनिष्ठ वैज्ञानिक, नमन पटेल, अक्षय
जोशी, आशीष राजौरिया, राकेश बघेल, शिफा
अली, मुकेश चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायातगण श्री
उमाकांत चौधरी, श्री बसंत कौल व टीम की उपस्थिति में आदर्श
मार्ग पर ट्राफिक नियमों के साथ-साथ लोगों को ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित करने हेतु "NO-HORN" कैंपेन चलाया गया।
आज आदर्श मार्ग पर इन वालेंटियर्स द्वारा ध्वनि
प्रदूषण को कम करने के लिये, वाहन चालकों को रोड़ पर अनावश्यक हार्न
न बजाने हेतु बैनर व पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया, जिसमें
बड़े ही रोचक तरीके के स्लोगनों- ''सिग्नल पर थोड़ा
सब्र दिखाएं बिना मतलब HORN न बजाएं'', ''राहगिरों
को न सताएं कृपया HORN आवश्यकता पर बजाएं'', ''ध्वनि
प्रदूषण से निजात पाएं HORN समझदारी से बजाएं'', आदि
प्रेरणास्पद संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर इस "NO-HORN" कैंपेन
के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस मार्ग का ध्वनि प्रदूषण भी नोट किया
गया, जो कल के स्तर से काफी कम निकला।
इसके साथ ही
वालेंटियर्स द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात
नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।
No comments:
Post a Comment