इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में गुण्डों की लगातार धरपकड़ करते रहने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक (अपराध शाखा) जयगोपाल चौकसे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना रावजीबाजार क्षेत्र का गुण्डा अवैध हथियार लेकर थाना एमजी रोड क्षेत्र में घूम रहा है, टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम पप्पू पिता धर्मचन्द (28) निवासी 37/7 शंकर बाग इंदौर बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास मौके पर ही तलाशी लेने पर इसके पास अवैध रूप से एक पिस्टल मय 4 कारतूस के मिली। आरोपी के विरूद्ध थानारावजीबाजार एवं संयोगितागंज पर अवैध शराब एवं मारपीट के 5 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एमजी रोड के सुपुर्द किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कई व्यक्तियों से उसके झगड़े हुए इसलिये वह अपनी सुरक्षा के लिये पिस्टल लेकर घूम रहा था। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के प्र0आर0 ओमप्रकाश सौलंकी, विजयसिंह चौहान, आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, सुभाष सूर्यवंशी, राजभान, महेन्द्रसिंह, रविन्द्र कुशवाह, का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment