·
·
दिनाँक.10,11.04.19 की दरम्यानी रात मे हुई थी चोरी ।
·
चोरो से तीन चांदी की मूर्ति, 5
अष्ट धातु की मूर्ति व 4 चांदी के छत्र बरामद कुल कीमती 250000/- रूपये
।
·
आरोपी रावजी बाजार व चंदन नगर थाना
क्षेत्र के ।
इन्दौर-दिनांक
12 अप्रैल 2019- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
कि दिनाँक 11.04.2019 की रात 3/00 बजे से 4/00 बजे के बीच,
फरियादी
श्री पवन अग्रवाल पिता श्री सोहनलालजी अग्रवाल उम्र 53 साल नि.33
कालानी नगर इंदौर के जैन समाज के कालानी नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन
चैत्यालय मंदिर का किसी अज्ञात बदमाशो ने मेन दरवाजा काटकर मंदिरमे प्रवेश कर 8
मूर्तिया जिसमे 3 चांदी की व 5 अष्ट धातु की
तथा 5 चाँदी के छत्र व 5 चांदी के पंचमेरू स्तम्भ चुराकर ले
गये थे । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम पर अप.क्रं.223/2019
धारा 457/380 भा.द.वि.का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया
।
प्रकरण
में त्वरित कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
एरोड्रम व उनकी टीम को लगाया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया,
जिस
पर थाना एरोड्रम के आरक्षक राजेश शर्मा (चोटी) को मुखबिर की सूचना मिली कि एक
व्यक्ति चांदी के बर्तन बेचने की बात कर रहा है , उक्त सूचना पर
एक नाबालिक अपचारी बालक से पूछताछ की उसके पश्चात् उसके बताये अनुसार आरोपी लखन
उर्फ गोलू पिता श्री नारायण कालखोर उम्र 21 साल नि.7/1 आलापुरा थाना
रावजी बाजार इंदौर हाल विजय श्री नगर थाना एरोड्रम इंदौर व एक अन्य नाबालिक आरोपी
संयोग नगर नगर नूरी मस्जिद के पास थाना चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर,
आरोपियो
के कब्जे से चोरी गई मूर्तियो मे से तीन चांदी की मूर्ति, 5 अष्ट धातु की
मूर्ति व 4 चांदी के छत्र बरामद कुल कीमती 250000/- रूपये का बरामद
कर जप्त किया गया है। आरोपियों से अन्यवारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही
है।
उक्त
सराहनीय कार्य मे वरष्ठि पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र व पुलिस
अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक
जोन 2 इंदौर श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगं के नेतृत्व में
थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, उप निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा ,उ.नि.अर्पित
पाराशर ,आरक्षक 789 राजेश शर्मा, आरक्षक 206
सुनिल पवार, आरक्षक 1990 पवन कुमार
पाण्डे, आरक्षक1659 दीनदयाल शर्मा व टीम की सराहनीय भूमिका रही
है। उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही पर वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इंदौर ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
No comments:
Post a Comment