Friday, April 12, 2019

वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी विकास राठौर, निकला वाहन चोर व मंदिर में चोरी को अंजाम देने वाला।


आरोपी से चोरी की दो मोटरसायकलें जप्त।

आरोपी एस.एफ.एफ. मे आरक्षक की ट्रेनिंग से हो गया था फरार, बरखास्त होना बताया।

हाल ही मे आजाद नगर के मस्त मलंग हनुमान मंदिर से की थी, छत्रकों एवं दान राशि की चोरी।

दो चोरी की बाईकों के साथ साथ, पंचशील नगर किराये के निवास से मंदिर से गये छत्रकों सहित चिल्लर व अन्य सामग्री सहित लगभग 2 लाख का मश्रुका बरामद।

इंदौर- दिनांक 12 अप्रेल 2019- शहर मे वाहन चोरियाँ की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र मे अचानक वाहन चैकिंग व संदिग्धों की चैकिंग कराने हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व युसुफ कुरैशी को दिशा निर्देश देकर अपने राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिस पर से श पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटिदार व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगीतागंज सुश्री ज्योति उमठ के निर्देशन मे निरीक्षक डी.व्हीएस. नागर थाना प्रभारी थाना छोटीग्वालटोली द्वारा थाना क्षेत्र मे संदिग्धों की चैकिंग हेतु पार्टी बनाकर सउनि अखिलेश सिंह चौहान हमराह प्रआर. 2693 मनोज पाण्डे आर. 106 दिनेश जरिया आर. 1471 सुभाष आर. 944 कालीचरण आर. 11 प्रदीप एवं आर. 3148 विनोद यादव रवाना किया गया । 
       संदिग्धों की चैकिंग के दौरान पटेल ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति लाल काले रंग की बजाज पल्सर से जा रहा था जो पुलिस चैकिंग को देख कर ईधर उधर गाड़ी को मोड़ने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछते नाम पता बताने में आनाकानी करने लगा हिकमातमली से पूछताछ करते अपना नाम विकास राठौर पिता जीवन सिंह राठौर उम्र 23 साल निवासी ग्राम मनापिपल्या थाना हाट पिपल्या जिला देवास हाल 75/4 न्यू पंचशील नगर पवन परदेशी का मकान इन्दौर का रहना बताया इसके कब्जे की बजाज पल्सर के कागज मांगते कागज नही होना बताये गाडी के बारे में विस्तृत पूछताछ करते संतोषजनक उत्तर नही देने व उक्त बजाज पल्सर का नंबर पूछते MP-41-MS-4141 होना बताया जबकि, नंबर प्लेट पर MP-माँ-MS-4141 लिखा था जिसका चेचिस नंबर MD2A13EZOGCG47451 व इंजन नंबर DKZCGG60052 माडल 2017 कीमती 60,000/- रूपये जो पूछते गाडी चोरी की होना व रेल्वे स्टेशन इन्दौर से चोरी करना बताया तब आरोपी विकास राठौर के कब्जे से उक्त बजाज पल्सर नं MP-माँ-MS-4141 को चोरी की शंका में धारा 41(1) (4) 102 जा फौ एवं 379 भादवि में उक्त पंचान राजेश तिवारी व शोभित श्रीवास के समक्ष विधिवत जप्ती पंचनामा बनाया जाकर मुताबिक जप्ती पंचनामा के जप्त किया व आरोपी विकास राठौर को उक्त पंचानो के समक्ष विधिवत जप्ती पंचनामा बनाया जाकर मुताबिक गिरफ्तारी पंचनामा के गिरफ्तार किया गया ।
      बाद आरोपी से पूछताछ करते आरोपी विकास राठौर के द्वारा एक अन्य दो पहिया वाहन एक्टिवा व मयूर नगर मूसाखेडी स्थित मस्त मलंगा हनुमान मंदिर में भी चोरी करना कबूल किया व अपने किराये के रूम पर रखना बताया जो मौके पर उपस्थित पंचान राजेश तिवारी एवं शोभित श्रीवास के समक्ष धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम आरोपी विकास राठौर के बताये अनुसार बनाया जाकर आरोपी विकास राठौर को मय हमराही फोर्स व उक्त पंचान के साथ उसके निवास न्यू पंचशील नगर मूसाखेडी इन्दौर पहुचा जहां मकान नंबर 75/4 पवन परदेशी का मकान के बाहर खडी एक सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक MP-09-UE-1366 कीमती 40000/- रूपये को आरोपी द्वारा पेश करने पर व आरोपी विकास राठौर के किराये के रूम मकान नंबर 75/4 न्यू पंचशील नगर दूसरी मंजिल से एक पीले कपडे की पोटली में छिपाकर रखे मंदिर की चोरी का मश्रुका लाकर पेश करने पर उक्त पंचानो के समक्ष विधिवत जप्ती पंचनामा बनाया जाकर तीन चाँदी के छत्र दो छोटे और एक बडा , सिक्के कुल कीमती 1768 रूपये एक माईक मय कार्ड , दो बर्जर कंपनी के पेन्ट्स के डिब्बे एक पीले रंग का पोटली का कपडा, एक स्टील का बडा कटोरा एवं लोडिंग रिक्शा MP-09-LP-3520 के इन्श्यूरेन्स , पीयूसी कार्ड व फिटनेस कुल मश्रुका करीब 2 लाख  रूपये का जप्त किया गया ।
       आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी एकत्रित करते थाना क्षिप्रा मे सिलसिला क्रं. 1/18 धारा 41(1)102 जा.फौ. व 379 भादवि मे वाहन जप्त किया गया था जो थाना आजाद नगर इन्दौर के अप.क्रं. 100/18 धारा 379 भादवि का चोरी गया मश्रुका होने से बाद थाना आजाद नगर से कार्यवाही कर जप्त किया गया । आरोपी से कहाँ कहाँ से चोरियाँ की गई पूछताछ की जा रही है । 
         चूंकि मामला हनुमान मंदिर से चोरी गये चांदी के छत्रों एवं दान राशि से जुड़ा था जो क्षेत्र मे प्रकरण को लेकर काफी सनसैनी फैली गयी थी जिसकी गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया एवं पुलिस अधीक्षक (पूर्व) द्धारा दिये गये निर्देशों पर थाना छोटीग्वालटोली के थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत बरामदगी की गई है । मस्त मलंग मंदिर के पुजारी श्री राकेश एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया एवं इंदौर पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा व हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है । उक्त सराहनीय कार्य पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्धारा थाना छोटीग्वालटोली के थाना प्रभारी श्री नागर एवं टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।




No comments:

Post a Comment