इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2019-वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम)
श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को
फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 200 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार
किया गया।
59
आदतन व 39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 अप्रैल 2019-इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 59 आदतन व 39
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
21
गैर जमानती, 61 गिरफ्तारी एवं 207
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 अप्रैल 2019-इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 को 21 गैर जमानती, 61 गिरफ्तारी एवं 207
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2019-
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल गोमा की फेल और भैरू बाबा मंदिर के पास गोमा की
फेल से की हार जीत का सट्टा लगाते हुए मिलें, 224/1 गौमा की फेल
इंदौर निवासी गयाप्रसाद पिता सुदंरलाल और गोविंद पिता भैय्यालाल चौधरी को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 25050 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये
गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07
अप्रैल 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुरज नगर मंदिर केसामनें लाईट के खंबें के पास खजराना
के पास ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोर्वधन
पिता बालकिशन, विरेंद्र पिता नारायण घोष, प्रदीप
पिता धन्नालाल कोचलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1160
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 07
अप्रैल 2019 को 16.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, भगवान पिता मांगीलाल, रणवीर पिता
प्रताप सिंह, अरूण पिता शकंर महतों, अमरिश पिता
हरीसिंह, यशवंत पिता धीरज राठौर, चंद्रशेखर पिता रामदुलारें बैस को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1160 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 20.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 183/6 शकंर कुम्हार
का बगीचे से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 183/6 कुम्हार का
बगीचा इंदौर निवासी महेश मुुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 210
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कलदिनांक 07 अप्रैल 2019 को 00.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत भवन के सामनें रंगवासा से
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, शिव चौक रंगवासा इंदौर निवासी
सत्यनारायण पिता अम्बाराम वागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 150
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर
नगर झोपड पट्टी नालें किनारें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, दीपक पिता रणछोड जयपाल, राजेश पिता
बाबूराम, महेंद्र पिता राधेश्याम और कमल पिता काशीराम, भगवानदास पिता
आशाराम, अशोक पिता काशीराम गंधारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से
नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 07
अप्रैल 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चितावद बस स्टेंड के पास इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजु पिता कैलाश सवनेंर, कांहा
पिता गजेंद्र गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
जप्त कियेंगयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 07
अप्रैल 2019 को 16.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पोस्ट आफिस के पास बियाबानी से सट्टे की गतिविधियों
में लिप्त मिलें, 85 सिलावटपुरा इंदौर निवासी जयदेव राठौर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 07
अप्रैल 2019 को 13.0 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे चाय की दुकान से सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, अशोक नगर एरोड्रम इंदौर निवासी नरेंद्र
पिता लल्लुसिंह जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण
जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
आरोपी 06 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2019-
पुलिस
थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 कों 20.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डीआरपी लाईन चौराहा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, अनिल पिता हरिप्रसाद, कमल
पिता मदनलाल पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से1440 रूपये ंकीमत की
24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को 13.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नसिया रोड क्रिश्चन कालेज के पास
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गांधी नगर इंदौर
निवासी अशोक पिता रामेश्वर चौकसें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवनगर कमेटी
हाल एमआईजी इंदौर निवासी धर्मेंद्र पिता हीरालाल रेकवार और चमार मोहल्ला खजराना
निवासी सोना पिता राजेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 कों 17.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौली हप्सी पुरानें एटीएम के पास इंदौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 90 अनुराधा नगर इंदौर निवासी अमृत पिता
चेनसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 कों 00.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 भानगढ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 300 कन्नु पटेल की चाल इंदौर निवासी अजीत पिता गजराज को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन
मोहल्ला लिम्बोदी और भील कालोनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन
मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी संगीताबाई पति राजेश सुर्यवंशी और सुशीलाबाई पति कमल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 कों 14.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर माणिक बाग कालोनी पालीवाल चाय की दुकान से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, गणेश मंदिर के पास द्वारकापुरी निवासी
योगेश पिता रमेश पगारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 कों 20.10 बजें,मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी दिग्विजय मल्टी के सामनें से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1202 न्यु द्वारकापुरी निवासी अंशुल पिता
अशोक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की
5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 कों 12.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा कालोनी के पास शमशान घाट से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, सिंगापुर सिटी बडा बागंडदा निवासी सुखराम पिता
रामाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 कों 19.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गुजरखेडा पुल सिमरोल रोड मंहु से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, राजुकमार पिता ओमप्रकाश तोमर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 48 हजार रूपयें कीमत की 85
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 कों 19.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बिजली के खंबे के पास खंडला नावदा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, खंडलानावदा निवासी गीताबाई पति छोटेलाल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 कों 21.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बिजली के खंबे के पास खंडला नावदा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, खंडला नावदा निवासी गीताबाई पति
छोटेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2019-पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को 23.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपोलो एनक्लेव के पास कनाडिया रोड
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गली न 2 मयुर नगर
मुसाखेडी इंदौर निवासी कुलदीप पिता कैलाश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार परथाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
188
धीरज नगर खजराना इंदौर निवासी गोपाल पिता बद्धु पगारें और अशोक जायसवाल का मकान
पंचम की फेल तुकोगंज निवासी विक्रम पिता विक्रम पिता जगदीश नरगावें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मानवता नगर गेट के पास कनाडिया रोड से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, फ्लेट न 119 ई ब्लाक आईडिया
मल्टी भूरी टेकरी इंदौर निवासी दग्गा उर्फ दगडु पिता सोमनकर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर कलाली के पास एवं दीपमाला ढाबे के पास सांवेर
रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 20/5 राम नगर इंदौर
निवासी सुरज पिता सतीराम, न्यु रामनगर गली न 3
निवासी सूरज पिता महेश नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक
एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक10 अप्रैल 2019 को 11.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी ब्रिज के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 18 गुरूनानक कालोनी इंदौर निवासी रोमी
पिता त्रिलोक छाबडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को 19.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालानी नगर सब्जी मंडी से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 50 दुर्गा नगर छोटा बागंडदा निवासी
नामदेव उर्फ भैय्या चीनी पिता रामकिशोर नामदेंव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को 13.25
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग रोड लालबाग झाडियों के आड
में से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 106 गोपालबाग जुनी
इन्दौर निवासी जसतीम सिंह टुटेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को 20.35
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी दिग्विजय की मल्टी के
सामनें से अवैध हथियारलेकर घूमतें हुए मिलें, 1202 न्यु
द्वारकापुरी इन्दौर निवासी अंशुल पिता अशोक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को 16.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीठ रोड लालजी बस्ती वाला रोड मंहु
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 2880 गोकुलगंज मंहू
इन्दौर निवासी महफुज पिता कलीम शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध देशी कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2019-पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, विशाल पिता प्यारेंलाल भमौरें, मोहसीन
पिता निसार खान, मदन पिता श्यामलाल बकोरें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वाराकल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, शुभम पिता सुधीर रघुवंशी, आशीष
पिता भैय्यादीन यादव, जोसफदास पिता जानसन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2019 को 12.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मंडी शिव मंदिर के पास से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 625 द्वारकापुरी
निवासी देंवेंद्र पिता बाबूलाल जी सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10
अप्रैल 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर जैन मंदिर के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे
का सेवन करते हुए मिलें, 265 ऋषि पैलेस नोबल स्कुल के पास निवासी
सिताराम पिता प्रकाश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया
अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके
विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment