·
·
आरोपियों से 25
हजार नगदी बरामद।
·
साउथ तोड़ा क्षेत्र में गुण्डे शागिर
अद्दा के मकान में चल रहा था जुआ।
इन्दौर-दिनांक
11 अप्रैल 2019- वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा बड़े स्तर अवैध रूप से
जुआ खेलने वाले आरोपियों के संबंध में आसमचना संकलित कर उन पर निगरानी रखकर
वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के
निर्देशन में क्राईम ब्राँच की टीमों को जुआरियों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा
निर्देश दिये गये।
क्राईम
ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़े
स्तर पर थाना रावजी बजार क्षेत्रांतर्गत, साउथ तोड़ा में निर्माणाधीन मकान में
अवैध रूप से ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। प्राप्त
सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त
कार्यवाही करते हुये साउथ तोड़ा क्षेत्र में शागिर अद्दा नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन
मकान में पहुंचकर दविश दी जहां पर लगभग 20-25
लोग अवैध रूप से ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले ।
क्राईम ब्रांच की टीम ने घेरांबंदी कर मौके से कुल 15 आरोपियों 1.
शैलेन्द्र
पिता नाथ्ूालाल बौरासी उम्र 30 साल नेहरू नगर इंदौर 2. मो0
सादिक पिता नूर मोहम्मद उम्र 36
साल श्रभ्नगर खजरानी कांकड 3. एजाज हुसैन पिता मो0
हुसैन उम्र 30 साउथ तोड़ा 4. मसूर पिता मंजूर
उम्र 30 साल नया पीठा इंदौर 5. अनवर पिता गफूर उम्र 40
साल चंदननगर 6. वसीम पिता अब्दुल हकीम उम्र 22
साल, छत्रीपुरा 7. शरद पिता रमेश उम्र 31
साल नंदलालपुरा 8. फिरोज पिता वन्ने खां उम्र 38
साल साउथ तोड़ा 9. इमरान पिता अनवर खां उम्र 30
साल निवासी रावजी बाजार 10 पवन पिता राहतमल जैन उम्र 44
तंबोली बाखल इंदौर 11. इमरान पिता आबिद खान उम्र 35
साल कबूतर खाना इंदौर 12. सलीम पिता अब्दुल लतीफ उम्र 42
साल पंढरीनाथ इंदौर 13 गफ्फार पिता सत्तार उम्र 23
साल निवासी इकबाल कालोनी 14 कादिर पिता अब्दुल बाहीर उम्र 26
साल जूना रिसाला इंदौर 15. मो0 सईद पिता मो0
शफी उम्र 38 साल साउथ तोड़ा इंदौर को धरदबोचा जिनकी तलाशी
लेने पर मौके से 25310/- रूपये नगद तथा 52 ताश के पत्ते बरामद
हुये। शेष आरोपी अेंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये जोकि पुलिस गिरफ्त से बचने
में सफल रहे।
आरोपियों
ने पूछताछ में बताया कि वह सभी लम्बे समय से बड़े पैमाने पर उपरोक्त उल्लेंखित
स्थान पर जुआ खेलने के लिये एकत्रित होते थे
जहां पर रात में लाखों रूपये का जुआ खेला जाता था। शागिर अद्दा नामक
व्यक्ति मुखय सरगना है जोकि अपने निर्माणाधीन मकान पर लोगों को एकत्रित कर जुआ
खिलाता था। शागिर अद्दा आदतन अपराधी है जिस पर इंदौर शहर के विभिन्न थाना
क्षेत्रों में कई अपराध पंजीबद्ध है।
No comments:
Post a Comment