इन्दौर-
दिनांक 26 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे जुऍ/सट्टे जैसी अवैधानिक
गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0
यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री
अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे
प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र
के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दत्त नगर में एक मकान के पीछे अवैध रुप से
जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर राजेन्द्रनगर पुलिस को साथ लेकर क्राईम ब्रांच की
टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई जिसमें मकान के पीछे 09
लोग ताश के पत्तों पर रुपये पैसों का हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते मिले। जुआ
खेलने वाले सभी लोगों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंनें
अपना अपना नाम (1) रमेश पिता जामा महादेव उम्र 30
साल नि. दत्त नगर इन्दौर (2) श्याम पिता दिलीप उम्र 27
साल नि. दत्त नगर इन्दौर (3) कुमार पिता दिलीप उम्र 24
साल नि. दत्त नगर इन्दौर (4) संधु पिता जामामहादेव उम्र 40
साल नि. दत्त नगर इन्दौर (5) जयंती पिता बसु उम्र 55
साल नि. दत्त नगर इन्दौर (6) संतोष गुजराती पिता हर्जी पोपट उम्र 32
साल नि. दत्त नगर इन्दौर (7) राजू पिता कस्तूर गुजराती उम्र 46
साल नि. दत्त नगर इन्दौर (8) घनश्याम पिता बाबूलाल उम्र 50
साल नि. दत्त नगर इन्दौर (9) सोनू पिता धिरु उम्र 35
साल नि. संदिपनी कालोनी राजेन्द्र नगर इन्दौर का होना बताये। आरोपीगणों के कब्जे
से कुल 8670 रुपये नगद तथा 52 ताश के पत्ते
जप्त किये जाकर आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर, अग्रिम वैधानिक
कार्यवही हेतु पुलिस थाना राजेन्द्रनगर के सुपुर्द किया गया ।
आरोपी संधु पिता जामा महादेव उम्र 40
साल
निवासी दत्त नगर इन्दौर ने बताया की वह विगत 1 महीने से जुआ
संचालित कर रहा था जिसमें शहर के विभिन्न लोग जुआ खेलने के लिये प्रतिदिन आते थे।
क्राईम ब्रांच की टीम ने अवैध रुप से संचालित होने वाले जुए की धरपकड क़र आरोपीगणों
को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
No comments:
Post a Comment