इन्दौर-दिनांक
17 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 सितंबर 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 57 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 71
आरोपियों, इस प्रकार कुल 128 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 16 सितंबर 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 21
संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 36 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 सितंबर 2018 को
03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 36
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 सितंबर 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें
हुए मिलें, राजेंश पिता रमेश, दीपक पिता
लक्ष्मीनारायण, पिंटु पिता मुलचंद, मनीष पिता
राजाराम और मुकेश पिता गोपीलाल शर्मा, रोहित पिता अशोक, हेमराज
पिता कन्हैय्यालाल, मुकेश पिता शिवनारायण और उमेश पिता रामआश्रय
साक्य, जयहिंद पिता सामसिंहअनुरागी, दिलीप पिता बंशीधर साक्य, और
विकास उर्फ गोकुल पिता दिलीप गौसर, किशोर पिता बाबुलाल राठौर, दीपक
उर्फ बाबू पिता जगदीश प्रजापत, सौरभ पिता विष्णु पाटीदार और रामपाल
पिता सुंदरलाल अनुरागी, रघुनाथ पिता भैय्यालाल, सुनील पिता बंशी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को 13.30 बजें, मैरियट
होटल के सामनें गुमटी की आड में से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
84
रविदास नगर इन्दौर निवासी चेतन पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 420 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को 19.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास नेहरू नगर मेन रोड इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 127 एलआईजी कालोनी इंदौर निवासी पवन पिता
राजेंद्रदेवडा़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 बाटल अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को 20.30 बजें, आदर्श
शिशु विहार स्कुल के पास खुला मैदान इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
तिलक
नगर इंदौर निवासी आकाश पिता पोपसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1340
रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 सितंबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उज्जैन
नाका बाणगंगा और दिपशिखा के पास शिव मंदिर के सामनें मेन रोड बाणगंगा इंदौर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गोलू शुक्ला का बाडा बाणगंगा निवासी
विशाल और ज्ञान गंगा स्कुल के पास भवानी नगर निवासी मुकेश पिता गोकुल अहिरवार को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा और एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को 17.00बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मनभावन नगर सर्विस रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 12 आदिनाथ प्राईड चिकित्सक नगर बाम्बें अस्पताल
के पास निवासी राकेश पिता गट्टू ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
11
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 16 सितंबर 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 19
बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 25 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 सितंबर 2018 को
04गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 25
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 सितंबर 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
16 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
छीपा बाखल मस्जिद के पास से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें,
राजेंश
पिता हजारीलाल दुबें, दीपक पिता पन्नलाल, जुगल पिता
रतनलाल और अनुज पिता शैलेंद्र यादव, सुभाष पिता कैलाश, विवेक
पिता अशोक, बाबू पिता भगवति प्रसाद शुक्ला को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 16 सितंबर 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मंडी के सामनें टोलनाका के पास से ताश पत्तो के
द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, कमल पिता रामचंद्र देसाई, विजय
पिता किशोर वर्मा, अनिल पिता रमेश पंवार,आकाश पिता
लोकेंद्र अग्रवाल, मनीष पिता स्व दशरथ सनोंरा, विनोद
पिता बद्रीलाल यादव, उत्तम पिता लखनसिंह सनोंरा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 11940 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें
गयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को 15.30 बजें, डाक
बंगला के पीछे तलाईनाका सिमरोल से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए
मिलें, घनश्याम पिता शिवलाल भदौरिया, संतराम पिता
शकंर चौधरी, संतोष पिता बंशीलाल, विकास पिता सोमा
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 640 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 16 सितंबर 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास पोकटपुरा जेतपुरा गडबडी से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, एम 117 तेजपुर मल्टी
इंदौर निवासी हेमंत उर्फ सोनू पिता देवनारायण लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 2000रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को 18.30 बजें, आरोपी
के मकान के सामनें नई आबादी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई
आबादी हातोद थाना हातोद इंदौर निवासी दीपक पिता मनोहर जायसवाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को 22.10 बजें, किरानें
की दुकान के पास काकडपुरा मंहूगांव से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, काकडपुरा
मंहूगांव इंदौर निवासी सोनू पिता जब्बार पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को आरोपी के घर के सामनें गोया सिमरोल और
अतंरसिंह की दुकान के पीछे सुरतीपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
गोया
सिमरोल इंदौर निवासी रमेश पिता किशन बारिया और आवास कालोनी चोरल निवासी सुदंरलाल
पिता गब्बु मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 सितंबर 2018- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 16
सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
2240
लुनियापुरा मंहू इंदौर निवासी तुषार पिता राकेश बनोधा और 2703 यादव
मोहल्ला काली माता मंदिर के पास मंहू निवासी तरूण पिता राणा समित और 2236
लुनियापुरा मंहू निवासी उमेश पिता भगवानदास बिवाल और पानी की टंकी के पास हाट
मैदान निवासी उमेश पिता अनुप कुमार नरवलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment