Monday, September 17, 2018

पत्नी के अंतरंग फोटो को ही वायरल कर रहा था आरोपी पति। · पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति, व्ही केयर फॉर यू की कार्यवाही में धराया।


·        

इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने वछेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना एमजी रोड इंदौर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका रानी (परिवर्तित नाम)  ने वी केयर फार यू क्राईम ब्रांच में शिकायत की थी कि उसकी शादी मनमोहन शर्मा पिता नवल किशोर शर्मा हुई थी। चूंकि मनमोहन पहले सें शादीशुदा था और उसका तलाक हो चुका था, इसलिये आर्यसमाज से दोनों ने शादी की थी। आवेदिका उसके पति मनमोहन के साथ किरायें के मकान में रहने लगी थी किंतुउसका पति दो-तीन दिन तक घर नहीं आता था और आवेदिका द्वारा पूछने पर उनमें परस्पर विवाद होता था तथा उसका पति मनमोहन आवेदिका के साथ मारपीट भी करता था। आवेदिका ने बताया कि उसका पति मनमोहन शर्मा कुछ दिन पूर्व उसका मोबाईल जबरदस्ती छीनकर भाग गया था जिसमें आवेदिका के निजी तथा अंतरंग दृश्य थे। बाद में मनमोहन ने सोशल मीडिया के माध्यम से आवेदिका के परिवार, रिश्तेदारों व उसके अन्य दोस्तों को ऐसे अश्लील फोटो भेज दिये तथा आवेदिका की लज्जा भंग कर उसके सम्मान को गहरा आधात पहुंचाया।
          आवेदिका रानी (परिवर्तित नाम) की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया की निजी फोटो वायरल करने तथा उसके चरित्र के बारे में अश्लील बातें कर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने के परिपेक्ष्य में आरोपी मन मोहन शर्मा पिता नवल किशोर शर्मा उम्र 33 साल निवासी तेजाजी नगर मकान नंबर 242/1 मुराद कॉलोनी हनुमान मंदिर के पीछें इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एमजी रोड के सुपुर्द किया गया है।



No comments:

Post a Comment