Monday, September 17, 2018

अपनी कॉलेज की फेसबुक फ्रेन्ड को परेशान करने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त्‌ में।


·      
  • ·        निजी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था युवती को ब्लेकमेल।
  • ·       कॉलेज के समय की फेसबुक पर हुई फ्रेन्डशिप के लिये ही, आरोपी बना रहा था युवती पर शादी करने का दबाव।


इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
व्ही केयर फार यूकार्यालय जिला इंदौर में थाना विजय नगर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका रजनी (परिवर्तित नाम) द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें आवेदिका ने अपने सहपाठी जय पंवार नामक मित्र पर निजी फोटो वायरल करने की धमकी देते हुये शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। चूंकि आवेदिका तथा आरोपी जय पवार साथ में कॉलज में विद्यार्थी रहे हैं इसलिये फेसबुक के माध्यम से दोनों में परस्पर मित्रता हो गई थी परिणामस्वरूप वे साथ में घूमने भी गये थे जहां दोनों ने व्यक्तिगत/निजी फोटो खीचें थें। आवेदिका ने बताया कि उसके जय पंवार से विगत दो माह से किसी प्रकार के कोई संबंध नहीं है लेकिन आरोपी जय पवार जबरन उससे शादी करने का दबाव बना रहा हैं और उसके पास स्थित मेरे निजी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर, मुझे ब्लैंकमेल कर रहा है।
आवेदिका की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका की निजी फोटो वायरल करने तथा उसके चरित्र के बारे में अश्लील बातें कर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने के परिपेक्ष्य में अनावेदक जय पंवार पिता सुहाग सिंह पंवार उम्र 25 साल निवासी स्वर्णबागकॉलोनी इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया। आरोपी जय पंवार प्राईवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो कि मूलरूप सें जिला हरदा का रहने वाला है।



No comments:

Post a Comment