Friday, July 30, 2021

महूं के सात रास्ता मंदिर मे हुयी चोरी का पुलिस थाना महू ने खुलासा कर, अपचारी बालक को किया गिरफ्तार

 

इंदौर दिनांक 30 जुलाई 2021 पुलिस थाना महू क्षेत्रान्तर्गत मद्रासी मंदिर सात रास्ता महू पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दिनांक 23.07.2021 को मंदिर के पीछे का दरवाजा तोडकर माताजी के गले का सोने का पेंडल निकाला गया एवं दान पेटी का ताला तोडकर उसमे से चिल्लर व नकदी रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । उक्त चोरी की रिपोर्ट फरियादी द्वारा समाज के लोगो से चर्चा करने के बाद थाने आकर की गयी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना महू पर अपराध क्रमांक 287 / 2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई ।

            पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री मनीष कपुरिया , पुलिस अधीक्षक ( पश्चिम ) इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनित गेहलोद , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) श्री विनोद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिलीप पुरी के नेतृत्व में थाना महू पुलिस स्टॉफ की टीम गठित कर मंदिर मे हुयी चोरी के आरोपी की पतारसी हेतू आदेशित किया गया ।

            थाना महू पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के .सी.टी.वी.फुटेज का डाटा एकत्रित किया गया एवं क्षेत्र मे लगातार कांबिग गस्त कर निगरानी बदमास एवं पुराने शातिर चोरो से सघन पुछताछ की गयी । पुछताछ मे पुलिस को दो संदिग्ध बालको के नाम सामने आये । दौराने विवेचना के मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सात रास्ता मद्रासी मंदिर मे हुयी चोरी का संदिग्ध बालक बस स्टेशन पर भागने की फिराक मे खडा है । मुखबिर की सुचना विश्वनिय होने से मौके पर पहुँचे तथा उक्त संदिग्ध बाल अपचारी को पकडा जिसने पुछताछ मे बताया कि मैने मेरे साथी के साथ मिलकर दिनांक 23.07.2021 को सात रास्ता स्थित मद्रासी समाज के मा तुल्कांता मंदिर के पीछे का लोहे का दरवाजा तोडकर मंदिर की दान पेटी मे से चिल्लर व नकदी रुपये एवं माता के गले का एक सोने का पेंडल चुराया था । बाल अपचारी को अभिरक्षा मे लेकर घटना स्थल पर ले जाकर घटना की तस्दीक करायी गयी एवं बाल अपचारी के घर से उक्त सोने का पेंडल जप्त किया गया । बाल अपचारी को माननीय बाल न्यायालय पेश किया जावेगा तथा आरोपी के साथी दूसरे बालक की तलाश जारी है ।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महूं दिलीप कुमार पुरी , उनि.देवेश पाल , प्रआर . 590 राकेश चौहान , आर . 88 हितेश परिहार आर . 690 चंद्रशेखर , आर .3726 सुखराम , आर . 3624 वसीम का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।

No comments:

Post a Comment