इन्दौर -दिनांक ०६ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि विंध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईन्स खण्डवा रोड द्वारा सामुदायिक सेवा अभियान तहत तीन दिवसीय कार्यषाला का समापन हुआ । इसमें स्थानीय पुलिस के अधिकारियों और जवानों को मानसिक तनाव से निपटने का प्रषिक्षण दिया जा रहा था । स्ट्रेस मैनेजमेन्ट मुख्यवक्ता प्रो. आषीष ग्वाल,हेल्दी लिविंग मुख्यवक्ता प्रो.अमित विजय पाटिल,टाईम मैनेजमेंट मुख्यवक्ता प्रो. डॉ. टी.एस.सिंघटवाडिया तथा चाईल्ड एज्युकेषन मुख्यवक्ता प्रो.ए.जे. सिध्दीकी ने अपने विषय से सम्बधित गुर सीखाये । कार्यक्रम का संचालन प्रो. अंकिता नीमा व्दारा किया । आयोजन के अंतिम दिवस जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों और ट्राफिक थाने से ३८ं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे । इस आयोजन में श्री श्रीनिवास वर्मा,आय.पी.एस.पुलिस अधीक्षक पष्चिम इंदौर विषेष रूप से उपस्थित रहे साथ ही डी.एस.पी.प्रदीपसिंह चौहान पूर्वीक्षेत्र, तथा थाना प्रभारी पष्चिम क्षेत्र एच.के.कन्हौआ तथा विभिन्न थानों से पुलिस कर्मियों ने भागीदारी की ।
गीताभवन तथा बड़ागणपति यातायात विभाग एवं प्रदूषण विभाग के व्दारा संयुक्त रूप से निःषुल्क वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन कर १९८ वाहनों को चेक किया गया,प्रदूषित वाहनों के चालकों एव ंवाहन स्वामियों को अपने वाहन दुरूस्त रखने की समझाईष दी गयी । गॉधी चौक,पटेल प्रतिमा, तथा द्ययषवन्त प्लाजा यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा फिल्म प्रदर्षन किया गया।
यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के तहत,षहार के ६मुख्य चौराहों पर पी.ए.सिस्टम के व्दारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा अनाउन्समेंट करके लोगों को व्यवस्थित रूप से वाहन चलाने की समझाईष दी गई।
यातायात के अधिकारियों व्दारा बीट क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों में पहुूॅच कर अध्ययनरत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी तथा पम्पलेट्स स्टीकर्स साहित्य वितरण किया । यह कार्यवाही पूर्वीक्षेत्र में सउनि.सी.पी.सोलंकी व्दारा सेन्टर स्कूल,सउनि.राजपालसिंह यादव व्दारा माउन्ट कान्वेन्ट श्याम नगर तथा पी.एस.यादव व्दारा न्यु लाईफ कान्वेन्ट नार्थतोड़ा में, स्कूल में उपरोक्त कार्यक्रम संचालित किया गया।
नगर पालिक निगम के रिम्वुअल अधिकारी श्री अरोरा एवं यातायात विभाग के डीएसपी प्रदीपसिंह चौहान,निरीक्षक एच.एस.रधुवंषी, यातायात की क्रेन वाहन एवं नगरपालिक के अमले सहित संयुक्त रूप से मुहिम चलायी गयी । रेसकोर्स रोड़ ,बंगाली चौराहा तथा उसके आसपास रिंगरोड़ पर अवैध रूप से लगी गुमटी तथा अनाधिकृत रूप से लगे सभी अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी ।
उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित तथा सउनि.सी.पी.सोलंकी व्दारा यातायात पार्क में आनन्द मूकबधिर के २३ बच्चों की यातायात नियमों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा इन बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी तथा प्रषिक्षण कार्यवाही सांकेतिक भाषा प्रदाय की गयी । मालवी पैट्रोल पम्प ,एम.आर.०९ खजराना चौराहा तथा बंगाली चौराहे पर यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा यातायात नियमों पर आधारित फिल्म प्रदर्षन किया गया ।
No comments:
Post a Comment