इन्दौर-दिनांक
06 अप्रैल 2019- दिनांक 25.03.2019 व
दिनांक 27.03.2019 की रात्रि में राजा पेट्रोल पंपसिरपुर पर
बदमाश अंकित शर्मा एवं उसके साथीगण द्वारा जान से मारने की नियत से दो बार गोली चालन
किया गया था घटना दिनांक से ही लगातार आरोपीगण की तलाश की जा रही थी ।
दिनांक 04.04.2019 को
प्रकरण के मुखय आरोपी अंकित शर्मा की थाना खुडैल के अपराध धारा 8/20
एनडीपीएस एक्ट में गिरफतारी पश्चात आरोपी से पूछताछ एवं मुखबिर से मिली सूचना व
जानकारी अनुसार दिनांक 05.04.2019 को आरोपी जीवन परमार पिता गणेश परमार
निवासी व्यासपाला चन्द्रभागा रावजी बाजार इन्दौर एवं आरोपी अभिषेक ऊर्फ कालू पंडित
पिता भेरूलाल निवासी विद्या पैलेस छोटा बांगडदा इन्दौर को क्रमशः सिरपुर तालाब के
पास व चंदूवाला रोड नाले के पास से मय 12 बोर के दो कटटे व दो जिंदा कारतूस के
गिरफतार किया गया। उक्त दोनों आरोपीगण द्वारा पूछताछ में फायर आर्म्स से गोली
चलाने की दोनों घटनाओं में अंकित शर्मा के साथ होना स्वीकार किया है। आरोपियों से
गोली चलाने की दोनों घटनाओं में प्रयुक्त वाहन- मोटर सायकल एफजेड, व
एक्टिवा जब्त की गई है ।
दोनों आरोपीगण अंकित शर्मा के साथ ही
नशा करने के आदी हैं जो कि नशे की जुगाड के लियेओंकारश्वर एवं उज्जैन अक्सर जाया
करते थे। इन लोगों के द्वारा अपनी आपराधिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु एक
व्हाटसप ग्रुप का भी संचालन किया जाता है दोनों आरोपियों को गिरफतार कर अवैध
हथियार एवं अवैध मादक पदाथोर्ं के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
इसी प्रकार पुलिस थाना जूनी इन्दौर
द्वारा दिनांक 23/03/2019 को 1048, खातीवाला टैंक
फ्लेट नंबर 202 गोकुलदीप अपार्टमेन्ट इन्दौर पर आरोपी अंकित
शर्मा व उसके साथियो मोहित भाट व कृष्णा कटारे व्दारा मय हथियारबंद होकर फरियादी
हन्नी उर्फ हरप्रीत मैकन के खातीवाला फ्लेट पर जाकर गोलियां चलाकर दहशत फैलाई गयी
थी। जिस पर थाना जूनीइन्दौर पर अप.क्रं 149/2019 धारा 452,336,294,506,34
भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया
था।
उक्त
सनसनीखेज घटना करने वाले आरोपियो की निरंतर तलाश की गई। दिनांक 5/4/2019 को आरोपी
कृष्णा कटारे की तलाश प्रजापत नगर उसके घर के आसपास की सूचना मिली कि आरोपी
माणिकबाग ब्रिज के आसपास घूम रहा है जिसे मौके पर जाकर घेराबंदी कर पकडा गया जिसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। बाद आरोपी मोहित भाट को दिनांक 5/4/2019 को
महांकालचौराहा मंदिर के पास खातीवाला टैक मे सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रं
एमपी-09-बीडी-2762 की ड्रायवर सीट पर बैठा दिखा जिसके हाथ मे एक
फालियेनुमा चाकू लिये हुए था जो पुलिस को देखकर स्कार्पियो वाहन से भागने लगा जिसे
घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे पूछताछ करते उसके व्दारा अपना नाम मोहित भाट होना
बताया जो पूर्व मे गोलीकाण्ड का भी आरोपी होना पाया गया सबब आरोपी से फालियेनुमा
चाकू जप्त किया जाकर मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर पृथक से प्रकरण पंजीबद्ध
किया गया है।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा
खातीवालाटैक पर हुए गोलीकांण्ड का भी खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आरोपियो के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन, एक फालियेनुमा
चाकू, व गोलीकाण्ड मे प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इन्दौर श्रीमती रूचिवर्द्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार
वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री मनीष
खत्री अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर
श्री के.सी.मालवीय व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री अखिलेश रैनवाल के
मार्गदर्शन में की गयी। जिसमें थाना चंदन नगरके प्रकरण में थाना प्रभारी चंदन नगर
राहुल शर्मा, उनि रमेश जाट, उनि बी.डी.
भारती, सउनि सुरेश भायल, प्रआर राकेश, आर. जितेन्द्र,
आर.
विनोद, आर. दीपेन्द्र, आर. प्रताप, आर. कमलेश चावडा,
आर.
प्रताप एवं आर. विजय कटारे की टीम तथा थाना जूनी इन्दौर के प्रकरण में थाना
प्रभारी देवेन्द्र कुमार, उनि अनिल गौतम, उनि आकाश आर्य,
प्र.आर.
सतीश, आर. 207नीरज, आर. 250राजू, आर.
सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment