Saturday, April 6, 2019

· आगामी लोकसभा चुनाव के मद्‌देनजर क्राईम ब्रांच इन्दौर की अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही। · अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार। · आरोपियों से कुल 11 हथियार एवं 07 जिन्दा कारतूस बरामद। · बरामद हथियारों में पिस्टल, रिवाल्वर व कट्‌टे हैं शामिल। · आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी दर्ज है कई अपराध। · चार पहिया वाहनों से करते थे हथियारों की तस्करी, वेगनआर कार जप्त। · धार, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा के सिकलीगरों से खरीदकर लाते थे आरोपीगण, अवैध हथियार ।




इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019- शहर इंदौर में अवैध हथियारो की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण कोरोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीमों को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
       विगत दिनों में अवैध हथियारों के विरूद्ध लगातार इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही तथा अवैध हथियारों के विनिर्माण/खरीद-फरोखत करने वाले आरोपियों की धरपकड़ होने से इंदौर के आसपास के सामावर्ती जिलों के सिकलीगरों द्वारा पकड़े जाने के भय से इंदौर शहर में आकर अवैध हथियारों की सप्लाय करने में आनाकानी की जाने लगी थी जिसके चलते इंदौर के आपराधिक तत्वों एवं स्थानीय निवासी तस्करों द्वारा स्वयं अन्य जिलों के सिकलीगरों के पास जाकर हथियार खरीदकर, शहर में सप्लाय किये जा रहे थे। ऐसे लोग जोकि अन्य जिलों जैसे धार, खरगौन, बड़वानी, देवास, खण्डवा निवासी सिकलीगरों से अवैध हथियार खरीदकर लाकर इंदौर में सप्लाय कर रहे थे उनकी धरपकड़ हेतु क्राईम ब्रांच द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन से कुछ लोग धार रोड से इंदौर आ रहे हैं जोकि अवैध हथियारों की डिलिवरी देने के लिये निकले हैं। क्राईम ब्रांच की टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर थाना भंवरकुआ पुलिस के साथ चेकिंग पाइण्ट लगाकर चार पहिया वाहनों की तलाशी लेना शुरू की जिसमें चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन वेगन आर की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 06 हथियार जिनमें दो 12 बोर के कट्‌टे तीन पिस्टल, एवं एक रिवाल्वर, 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। उक्त वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिन्होंनें अपने नाम 1. इमरान उर्फ गब्बर पिता रफीक खान नि. 33 बाबा मनसब नगर खजराना (2) अनीस पिता अब्दुल सत्तार निवासी 175 ममता कालोनी खजराना (3) अमीरूद्‌दीन उर्फ गुल्लू पिता मजमुद्‌दीन शेख निवासी 15 मल्हारगंज इंदौर बताये। उपरोक्त तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अवैध रूप से धार के सिकलीगरों से हथियार खरीदकर इंदौर शहर में बेचना कबूल किया जिसके पिरपेक्ष्य में आरोपियों का कृत्य धारा25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने आरेपियों के विरूद्ध थाना भंवरकुआं में अपराध क्र 259/19  धारा 25,27 आयुध अधिनियम  के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
           आरोपी अनीस पिता अब्दुल सत्तार ने बताया कि वह खजराना क्षेत्र में ही भंगार का ठेला लगाता है। आरोपी की अन्य लोगों से झगड़े को लेकर हुई दुश्मनी के चलते अवैध हथियार खरीदकर लाया था। अनीस पूर्व में 02 बार चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

            आरोपी अमीरूद्‌दीन उर्फ गुल्लू पिता मजमुद्‌दीन शेख वर्तमान में ऑटो चलाता है जोकि आरोपी इमरान उर्फ गब्बर द्वारा चोरी किये गये सामान को खरीद कर बाजार में खपा देता था तथा लोगों में रौब जमाने की नियत से अपने पास अवैध हथियार रखता था।       

          आरोपी इमरान पर अलग-अलग थानों में कई अपराध पंजीबद्ध हैं जोकि चोरी के कई मामलों में थाना खजराना, थाना जूनी इंदौर, एवं थाना कन्नौद जिला देवास के द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही में जेल में निरूद्ध कराया जा चुका है। चोरी के अलावा आरोपी इमरान अवैध हथियारों की खरीद फरोखत भी करने लगा था जिसेसूचना ज्ञात होने पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी ने धार के सिकलीगर से हथियार खरीदकर लाकर इंदौर शहर में अपनी जान-पहचान वाले लोगों को ऊँंची कीमत पर बेचना स्वीकार किया है। आरोपी ने किन किन लोगों को पूर्व में अवैध हथियार बेचे हैं इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी इमरान उर्फ गब्बर से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा थाना कनाड़ियापुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये (1) आजाद उर्फ अजहर उर्फ टाकी पिता एजाज निवासी शेर शाह सूरी कालोनी खजराना (2) आदिल पिता सलीम अली निवासी 304 छोटी खजरानी इंदौर (3) जावेद अली पिता नूर अली निवासी 80 हिना पेलेस कालोनी खजराना (4) मेहमूद उर्फ बेबी पिता मुमताज अली निवासी 29 शराफत नगर खजराना (5) सुनील पिता राजू मराठा निवासी ई ब्लॉक आईडिया मल्टी खजराना को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से कुल 05 अवैध हथियार एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। उपरोक्त उल्लेखित पांचो आरोपियों ने हथियार इमरान उर्फ गब्बर से खरीदे थे जिनको पकड़कर अवैध हथियार बरामद कर, थाना कनाड़िया में अपराध क्रमांक 185,186,187,188,189/2019 धारा 25, 27 आयुध अधिनियमके तहत पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। अरोपियों से बरामद किये गये हथियारों में खास बात यह है कि यह देशी दिखने की बजाय Foregan made हथियार दिखते हैं जिसमें हथियारों को बड़ी सफाई से सिकलीगरों द्वारा बनाया गया हैं बरामद पिस्टल की मैग्जीन तथा उसके लीवर भी स्टायलिश पैटर्न के हैं जिनसे कि आरोपीगण उन्हें बेचकर अच्छी मोटी रकम कमाते हैं। बरामद जिंदा कारतूसों के संबंध में ज्ञात हुआ कि वे किसी अनुज्ञापित लायसेंस के माध्यम से किसी दुकान से खरीदे गये हैं, इस प्रकार लायसेंसी कारतूस आपराधिक तत्वों को उपलब्ध कराने वाले लोगों के संबंध में तस्दीक की जाकर उनकी तलाश की जायेगी जिससे चुनाव के दौरान किसी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित ना हों।

         आरोपी आजाद उर्फ अजहर उर्फ टाकी ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रक चलाने का काम करता है जिसके चलते वह देश के विभिन्न प्रदेशों में आता जाता रहता है, आरोपी ने ट्रक में साथ रखने के लिये अवैध हथियार खरीदा था। आरोपी आदिल पिता सलीम अली की कबाड़ का काम करता है जोकि आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का है इसलिये लोगों धाक जमाने के उद्‌देश्य से वह अपने पास अवैध हथियार रखता था। आरोपी कबाढ़ के व्यापार की आढ़ में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत भी करने लगा था जोकि देशी हथियारों को फोरेजन मेड बताकर मंहगें दामों में बेचा करता था।

                     विगत कुछ वर्षों में हुई आपराधिक वारदातों में जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलों से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त 08 बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 11 अवैध हथियार  एवं 07 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही मे थाना भंवरकुआ, थाना कनाडिया के द्वारा क्राइम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जाने मे योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। लोकसभा चुनाव के मद्‌देनजर, शहर मे कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग किया जा सकता है इसीलिये क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ लगातार जारी है।





No comments:

Post a Comment