इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2019- पुलिस मुखयालय के निर्देशानुसार, जिला इन्दौर में गुमशुदा बच्चों की पतारसी एवं उनकी दस्तयाबी कर प्रकरण के त्वरित निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर विगत दिनों 20 बच्चें भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गये थे, जिसमें जिला इन्दौर की बाल कल्याण समिति, विशेष बाल किशोर इकाई तथा थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस की विशेष भूमिका रही थी।
इसी गुमशुदा बच्चों के विशेष अभियान व किशोर न्याय (बाल देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 (जे.जे. एक्ट) के प्रावधानों के और बेहतर क्रियान्वयन हेतु कल दिनांक 05.04.19 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में इन्दौर पुलिस के अधिकारियों व सभी थाना प्रभारियों का एक प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया।
उक्त सेमिनार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र की विशेष उपस्थिति में, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिमइन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अवधेश गोस्वामी व बाल कल्याण समिति इन्दौर की अध्यक्ष सुश्री माया पाण्डे सहित, जिला इन्दौर के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण/एसडीओपी तथा समस्त थाना प्रभारीगण इसमें उपस्थित रहे।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर ने, गुमशुदा बच्चों से संबंधित प्रकरणों पर विशेष जोर देते हुए, उक्त बच्चों के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ लेते हुए, इनकी पतारसी हेतु विशेष प्रयास करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मिसिंग चाइल्ड संबंधी वेबसाइट के बारें मे भी बताया गया। साथ ही सभी को किशोर न्याय (बालदेखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के प्रावधानों, बाल आयोग के निर्देश आदि के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी साझा की गयी।
इस अवसर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो की रूप रेखा की एक वार्षिक बुकलेट का विमोचन भी किया गया।
No comments:
Post a Comment