इन्दौर-दिनांक
07 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 06 अप्रैल 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 254 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
77
आदतन व 50 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 07 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 77
आदतन व 50 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
20
गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 106
जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 07 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अप्रैल 2019 को 20
गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 106 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 24 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रैल 2019- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
06 अप्रैल 2019 को 02.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू दरगाह के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाहरूख पिता याकूब काला, बिलाल
पिता मो. सलीम, साबिर पिता मोहम्मद साहब, साकिर
पिता अखतर कुरैशी, एजाज, शहाबुद्दीन पिता सगीर तथा मोहसिन पिता
शहजाद, नौशाद पिता शहजाद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 15050
रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर भावना नगर से ताश पत्तों केद्वारा हार जीत का जुआं खेलतें
हुए मिलें, गोविंद पिता ब्रदीलाल बकावले, भूरा
उर्फ रोशन पिता मेहताब, सीताराम पिता मोतीलाल बिरवे, संतोष
पिता गौरीशंकर शारदे, संजय पिता किशन सांवले, कालू पिता रतन
राने, राधे पिता रामलाल जगदले तथा राधेश्याम पिता मोतीलाल बिलवे को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4460 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 21.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पीडब्ल्यूडी क्वार्टर ओल्ड पलासिया से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुजफ्फर अब्बासी पिता मो.रजाक, याकूब
शेख पिता इकबाल शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 01.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर त्रिवेणी नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, राजू पिता जगन, काना पिता
सीताराम, आकाश पिता कैलाश, विजेन्द्र पिता रमेश वर्मा, राजेन्द्र
पिता सान्तीलाल, सुनील पिता नानूराम वर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी वताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी नगर कुएं के पास से सट्टे की गतिविधियों में
लिप्त मिलें, 307 शिवाजी नगर मालवा मिल इंदौर निवासी कैलाश पिता
किशनलाल मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 22
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रैल 2019- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 06 अप्रैल 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मजदूर चौक नवलखा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
रामजी
वाटिका तेजाजी नगर खण्डवा रोड़ इंदौर निवासी नितिन पिता मनोज गांगले को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें कीमती की 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल
गांधी नगर एवं बिज्जूखेड़ी मांगलिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, राहुल
गांधी नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता खांडेराव उर्फ यशवंतराव तथा न्यू बिज्जूखेड़ी
इंदौर निवासी सुनिल पिता पूनम सिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशरफी
नगर एवं टेम्पो स्टेण्ड के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
राजीव
नगर बड़ला खजराना इंदौर निवासी शाहबांज खान तथा मो. फजल पिता मो. सादिक खान को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत भवन के पास ग्राम बिचौली हप्सी से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, गोकुल नगर इंदौर निवासी ऋषि पिता
प्रमोद जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1080
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 कों 21.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा एवं बापट चौराहा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुएमिलें, 49 एलआईजी कालोनी इंदौर निवासी राजेश
पिता कल्याण सिंह राठौर तथा 99/1 सेठी संबंध नगर इंदौर निवासी आनंद
पिता किशोर कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 65
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 कों 21.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया कांकड़ के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, शिवकंठ नगर इंदौर निवासी महराजसिंह पिता गज्जू अहिरवाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
लक्ष्मणपुरा ईंट भट्टे के पास एवं छोटा बांगड़दा रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, सत्यसांई बाग कालोनी इंदौर निवासी पप्पी उर्फ
रोहित पिता जगदीश जैसवाल तथा 366 हम्माल कालोनी इंदौर निवासी आशीष पिता
स्व. संतोष यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 41 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर केशव नगर से अवैध शराब बेचते/लेजाते हुए मिलें, केशव
नगर आसिफ किराना के पास इंदौर निवासी शाहरूख पिता नहरू खान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, प्रकाश
नगर चोईथराम मण्डी के पीछे निवासी ताराबाई पति रामचंद्र पंवार, तेजपुर
गड़बड़ी इंदौर निवासी रघु पिता रामा नायक तथा तेजपुर गड़बड़ी आईडीए मल्टी इंदौर निवासी
अमजद पिता जाफर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15
लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकाुपरी द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 11.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नाथ मोहल्ला से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
नाथ
मोहल्ला इंदौर निवासी सीमा पिता लाला नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
24000 रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चना गोदाम महूं से अवैधशराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
71
चना गोदाम महूं निवासी सुजीत पिता स्व. शेल्वराम पिल्लै को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ढाबा के सामने एबी रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, पटेल ढाबा एबी रोड़ इंदौर पर रहने वाले प्रकाश
पिता सुखराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की
16 बॉटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर तलाई नाका सिमरोल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
तलाईनाका
सिमरोल निवासी गीताबाई पति सोमालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम
बडौली फाटा एवं इन्दौर देपालपुर रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
वार्ड
कं. 6 रविदास मार्ग देपालपुर निवासी अर्जुन पिता करनसिंह तथा शिवाजी मार्ग
वार्ड कं.2 देपालपुर निवासी अनिल पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 12.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सिंधीपुरा बयडा बेटमा से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, अजीता कंसट्रक्शन कंपनी परिसर पीथमपुर जिला धार
निवासी दिनेश पिता मदन मांझी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7
पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक रूप
से शराब सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रैल 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए
मिलें, प्रिन्स कालोनी निवासी संजय पिता केशवराव भालेकर, पार्क
रोड़ इंदौर निवासी निर्मल पिता परशुराम रिमझा तथा दुबे का बगीचा इंदौर निवासी जिगर
पिता रघुनाथ तरटे को पकडा गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 00.30बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट रोड़ किनारे पंचशील नगर सार्वजनिक स्थान पर
शराब का सेवन करते हुए मिलें, 72 रेवेन्यू नगर अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर
निवासी वैभव पिता नरेन्द्र सोनी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रैल 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 06 अप्रैल 2019 कों 12.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 309 शिवाजी नगर मालवा मिल के सामने से
अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 309 शिवाजी नगर मालवा मिल इन्दौर निवासी
रिशी पाल पिता सज्जन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त
की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रैल 2019-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुएमिलें, 29
शराफत नगर खजराना निवासी मेहमूद अली पिता मुमताज अली, 80 हिना पैलेस
कालोनी खजराना निवासी मो.जावेद पिता नूर अली, 302 छोटी खजरानी
एमआईजी निवासी आदिल पिता सलीम शेख, शंहशाह सूरी कालोनी खजराना निवासी आजाद
उर्फ अजहर पिता एजाज तथा 109 आईडीए मल्टी भूरी टेकरी इंदौर निवासी
सुनील पिता राजू मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक पृथक एक-एक
अवैध देशी पिस्टल (कुल 5 अवैध हथियार) जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 00.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अभिनव नगर खाली मैदान से वेगन आर कार क्रं. एमपी-09/सीवी-6686
में अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मल्हारगंज इंदौर निवासी अमीरूद्दीन
पिता नजमुद्दीन शेख, ममता कालोनी खजराना निवासी अनीस मोहम्मद पिता
अब्दुल सत्तार, बाबा मनसब नगर खजराना निवासी इमरान उर्फ गब्बर
पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 देशी पिस्टल,
2
देशी कट्टे, एक रिवाल्वर व 4 जिंदा कारतूस
सहित मय कार के जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना केआधार पर कमाल कम्यूनिटी हॉल खजराना के पास से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 417 नूरानी मस्जिद के पास आजद नगर इंदौर निवासी
आशिक शेख पिता शेख मुबारिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 22.55 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ी ग्वालटोली गवली मोहल्ला के पास से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 311 बड़ी ग्वालटोली खटीक मोहल्ला इंदौर निवासी
अमिताभ उर्फ बच्चन पिता मुन्नीलाल सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 06 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
राजकुमार सब्जी मण्डी एवं सुभाष नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
322
शीलनाथ कैंप कुलकर्णी भट्टा इंदौर निवासी पवन पिता बाबूलाल मिमरोट तािा 238
कुलकर्णी भट्टा इंदौर निवासी अजय पिता लक्ष्मीनारायण उर्फ कालीचरण माली को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक- एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह
नगर चोराहे एवं बाणगंगा नाका के पास से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, विशाल पिता रमनलाल प्रजापत तथा भवानी
नगर इंदौर निवासी राहुल पिता रामलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से पृथक-पृथक एक अवैध छुरा व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल
दिनांक 06 अप्रैल 2019 को 20.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाग झाड़ियो के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, राकेश पिता सिद्धूलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 11.45 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चंदूवाला रोड़ नाले के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, 247 चंदूवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर निवासी अब्दुल
रहमान पिता अब्दुल हमीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध संतूर
जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06
अप्रैल 2019 को 13.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सी ब्लाक दिग्विजय मल्टी के सामने से अवैध हथियार
लेकरघूमतें हुए मिलें, सी-09 दिग्विजय मल्टी इंदौर निवसी शाहरूख
पिता सलीम पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रैल 2019-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 06 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, द्वारकापुरी कालोनी निवासी बिट्टू पिता रमेश राठौर, अर्पित
पिता लक्ष्मीकांत गर्ग, नाथ मोहल्ला अहीरखेड़ी कांकड़ निवासी सागर पिता
रामनाथ, दिग्विजय मल्टी अहीरखेड़ी इंदौर निवासी राजेश उर्फ तोता पिता मधु
चौगने, कन्नू पिता कैलाश राठौर तथा 1430 द्वारकापुरी
इंदौर निवासी अक्षय पिता जयन्त पोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन
किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment