Sunday, July 3, 2016

जुआ खेलते पांच आरोपी चंदन नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार   इंदौर पुलिस दिनांक 03 जुलाई 2016 :- आज दिनांक 03.07.2016 को पुलिस थाना चंदननगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग मारूती पैलेस बगीचे में जुआ खेल रहे है | सूचना पर थाना प्रभारी चन्दन नगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं  उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मारूती पैलेस बगीचे के पीछे से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलने पर आरोपी 1. नितिन पिता रामसेवक उम्र 35 वर्ष निवासी जबरन कालोनी इंदौर 2. दिनेश पिता द्वारका सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी जबरन कालोनी इंदौर 3. सुधीर पिता छेदालाल उम्र 36 साल निवासी जबरन कालोनी इंदौर 4. कल्लू पिता हरिनारायण उम्र 52 वर्ष निवासी सिरपुर भट्टा के पास इंदौर 5. दराव् पिता पदम सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी तीन इमली उद्द्योग नगर पालदा इंदौर को पकड़ा गया | पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ते व 26,500 रूपये नगदी जप्त किये गए तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर कार्यवाही की जा रही है|  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदननगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि. वाय एस रघुवंशी, आर.आरिफ, चंद्रशेखर ,जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है ।       

जुआ खेलते पांच आरोपी चंदन नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार  

इंदौर पुलिस दिनांक 03 जुलाई 2016 :- आज दिनांक 03.07.2016 को पुलिस थाना चंदननगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग मारूती पैलेस बगीचे में जुआ खेल रहे है | सूचना पर थाना प्रभारी चन्दन नगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं  उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मारूती पैलेस बगीचे के पीछे से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलने पर आरोपी 1. नितिन पिता रामसेवक उम्र 35 वर्ष निवासी जबरन कालोनी इंदौर   2. दिनेश पिता द्वारका सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी जबरन कालोनी इंदौर 3. सुधीर पिता छेदालाल उम्र 36 साल निवासी जबरन कालोनी इंदौर 4. कल्लू पिता हरिनारायण उम्र 52 वर्ष निवासी सिरपुर भट्टा के पास इंदौर 5. दराव् पिता पदम सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी तीन इमली उद्द्योग नगर पालदा इंदौर को पकड़ा गया | पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ते व 26,500 रूपये नगदी जप्त किये गए तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर कार्यवाही की जा रही है|

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदननगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि. वाय एस रघुवंशी, आर.आरिफ, चंद्रशेखर ,जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है ।       

No comments:

Post a Comment