Monday, October 9, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में



इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खटके वाली गली नाले के पास बिजली की स्टीट लाईट के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश पिता सुरेश द्रारती, अनिल पिता कन्हैयालाल माली, शुभम पिता मानसिंह चौहान, आकाश पिता लल्लु वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 03.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनय होटल केपास बिजली की स्ट्रीट लाईट के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रेमसिंह पिता द्रगवानसिंह, राज पिता ओमप्रकाश राठौर, नरेश पिता परसराम अहिरवार, संजय पिता हरिचंद्र द्रोते, मनोज पिता हरिसिंह अहिरवार, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3010 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग चौराहे के पर मंदिर के बगल खाली जगह इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मदन पिता श्याम सुंदर बघेल और आमिन पिता उसमान पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3010 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।





इन्दौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायीवारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 का 08 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें/जुऑ की गतिविधियों मेलिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता कैलाश राठौर, अमजद पिता हमीद खान, मोतीसिंह पिता राधेश्याम राजपुत, मुकेश पिता बाबुलाल दुबे, संजय पिता कैलाश मालवीय, प्रकाश पिता गंगाराम बारिया, शिवा पिता गब्बुलाल बसोड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फोरलेन रोड बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सनावद थाना बदनावर धार निवासी नवलसिंह पिता हटेसिंह तवंर और राजेंद्र पिता कालुसिंह तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 212400 रूपयें कीमत की 7 पेटी व 48 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निर्माणाधिन ब्रिज के पास नावदापंथ धार रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर निवासी मुकेश पिता रूपसिंह चौहान और विजय पिता तुलासीराम ओसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment