Monday, November 16, 2015

चैकिंग के दौरान जिला बदर बदमाश एवं उसका साथी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आज दिनांक 16 नवम्बर 2015 को एक जिला बदर बदमाश व उसके साथी को अवैध हथियार सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, शहर के सभी थाना क्षेत्रो में क्रिमिनल पाकेट चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित द्वारा चैकिंग हेतु एक टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान क्षेत्र के जिला बदर बदमाश सोनू उर्फ सोनिया पिता कैलाश मालवीय (27) निवासी 44/2 सुगन्धा नगर इन्दौर तथा उसके साथी विजय पिता बहादुरसिंह राठौर (28) निवासी 169 न्यू चित्रा नगर वेलासिटी टॉकीज के पीछे इन्दौर को एक चाकू के साथ पकड़ा गया।
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सोनू उर्फ सोनिया क्षेत्र का एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था। इस अवधि का उल्लंघन करते हुए आरोपी सोनू उर्फ सोनिया को पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है तथा इसके साथी विजय को अवैध हथियार चाकू सहित गिरफ्‌तार किया गया है।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आरोपी सोनू उर्फ सोनिया के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा उसके साथी विजय के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनि खुबसिंह सोलंकी, सउनि रघुवीर मीणा, आर. 3091 त्रिलोक तथा आर. 3022 गजानंद का सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment