Tuesday, August 30, 2016

दो फरार व ईनामी बदमाश, पुलिस थाना छत्रीपुरा की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, प्रकरणों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर  श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा मारपीट के प्ररण में फरार,  दो ईनामी बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.08.16 को फरियादी महेश पिता स्व. सदाशिव धानक निवासी जोशी मोहल्ला, इंदौर के साथ आरोपियों 1. पवन पिता तरूण उर्फ रामचंद्र उर्फ़ तरुण मराठा (24) निवासी जोशी मोहल्ला अर्जुनपुरा मल्टी इंदौर तथा 2. मौसम उर्फ लखन पिता पंढरीनाथ मराठा (21) निवासी महावर नगर इंदौर द्वारा मारपीट की गयी थी। जिस पर पुलिस द्वारा अप. कं्र 199/16 धारा 294, 327, 341, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे। दोनों आरोपी घटना दिनांक सेफरार थे। उक्त दोनो आरोपी आदतन अपराधी होकर आरोपी पवन राठौर के विरूद्ध विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब, मारपीट आदि के 10 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है तथा आरोपी मौसम उर्फ रामचंद्र के विरूद्ध विभिन्न हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब, मारपीट के 05 से अधिक प्रकरण पंजीबद्व है। इनकी अपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए, इनकी गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार रूपयें का ईनाम भी घोषित किया गया था। 
पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम द्वारा आज दिनांक 30.08.16 को मुखबिर की सूचना के आधार पर, उक्त दोनों आरोपियों पवन तथा मौसम को लालबाग के सामने से पकड़ा गया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी मौसम के पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में, सउनि नारायण सिंह तोमर, सउनि भोलासिंह तोमर, आर. 2828 बलराम चौहान, आर. 3164 दीपू यादव, आर. 3102 दिनेश चन्द्रवंशी तथा आर. 3212 जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment