इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले
आरोपियों व तस्करों तथा इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने
हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के
मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा
समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये
गये ।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे
कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की खुडैल थाना क्षेत्र
में एक मुबारिका नाम का व्यक्ति जिसने पीली रंग की शर्ट पहन रखी है वह उदय नगर की
कच्ची सडक से होता हुआ शिवनी डबल चौकी तरफ पैदल हाथ मे एक थैलीमे गाँजा भरकर जा
रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्राचं की टीम द्वारा थाना खुडैल पुलिस को साथ
संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, मौके पर पहुंचकर, घेराबन्दी
कर एक संदिग्ध को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम मुबारिक पिता शेरू लोहार
उम्र 50 साल नि. गाँव डबल चौकी जिला देवास का होना बताया। आरोपी मुबारिक के
हाथ मे रखे थैले की तलाशी लेने पर, उसमें 2.5 किलो अवैध
गाँजा होना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से लगभग 2.550
किलो ग्राम गांजा कीमती करीबन 75000 रुपये का जप्त किया गया। आरोपी को
गिरफ्तार कर, उसके विरुध्द थाना खुडैल मे अपराध क्रमांक 17/18 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट
का पंजीबध्द किया गया।
आरोपी मुबारिक ने पूछताछ पर बताया की वह
डबल चौकी देवास का मूल निवासी है तथा कक्षा 5 वी तक पढा है,
वह
पेशे से लोहारी का काम करता है। उसकी पत्नी तथा उसे एड्स की बीमारी है इसलिये वह
दोनो का इलाज कराने मे असमर्थ होने से पैसे कमाने कि लिये यह काम करने लगा। उसने
बताया कि वह विगत चार माह से गांजा बेच रहा है तथा उससे इन्दौर तथा देवास के कई
लोगो गांजे की पुढिया लेकर जाया करते थे। वह 50,100 तथा 200रुपये
की एक पुढिया बेचा करता था। उसने बताया की वह पहले जिन लोगो से गांजा खरीदता था वह
पुलिस कार्यवाही में पकड़े जाकर जेल में निरूद्ध हो गये, तो वह चापड़ा
जाकर गाँजा खरीदकर लाया करता था। आरोपी
चापड़ा गांव में अन्य किन लोगों से माल लिया करता था तथा किन किन को माल सप्लाय
किया करता था इस संबंध मे पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कि जावेगी तथा अन्य लोगो के
नाम सामने पर उनके विरुध्द वैधानिक कार्वयाही की जावेगी ।
इसी प्रकार
इंदौर पुलिस द्वारा जारी अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान के अंतर्गत महू मे
अवैध गाँजा बेचने व सेवन करने वालों की सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली महू
क्षेत्र के केंटोमेंट गार्डन के अंदर से क्राईम ब्राचं की टीम द्वारा पुलिस थाना
महू की टीम के साथ मिलकर गाँजा पीते एक व्यक्ति अलकेश सोनकर पिता महेन्द्र सोनकर
उम्र 35 साल निवासी राज मोहल्ला महू को भी घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के कब्जे
से तलाशी में चार पुड़िया गाँजा व चिलम आदि
जप्त हुआ है। कोतवाली पुलिस महू द्वारा आरोपी के विरूद्ध अवैध मादक पदार्थ का
प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसके साथ
जुडे़ अन्य लोगों केसंबंध में एवं माल लाने-ले जाने व गाँजा कहां और किससे खरीद के
लाता है इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment