इन्दौर-दिनांक
19 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जनवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 68 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 52
आरोपियों, इस प्रकार कुल 120 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
07
आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 19 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 18 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 24 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 19 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जनवरी 2018 को
04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 93
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 जनवरी 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18
जनवरी 2018 कों 17.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पान की
दुकान के पास मैकेनिक नगर बडी भमौरी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 1057/10 नंदानगर इन्दौर निवासी नंदकिशोर पिता स्व.
बालचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2160 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वाराकल दिनांक 18
जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीना कालोनी खाली ग्राउंड
खजराना और ताज नगर बिजली के खंबे के नीचे खजराना इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत की जुआं खेलतें हुए मिलें, हमीद पिता कल्लु खान, शाहबाज
पिता वसीम खान और इरफान पिता अब्दुल अजीज, शेख मंजुर पिता शेख अब्दुल, सादिक
पिता हनीफ खान, मो. इकबाल पिता मो रफीक खान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 1920 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 19 जनवरी 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18
जनवरी 2018 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
खजराना इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना
इन्दौर निवासी अम्बाराम पिता मेवाराम अम्बाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयीहै।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर सें अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 667/18 मेघदूत नगर
इन्दौर निवासी सचिन पिता हरीसिंह चौहान और मालवा मिल की पक्की चाल परदेशीपुरा
इन्दौर निवासी कांहा उर्फ करण यादव पिता सजंय यादव और छोटी खजरानी इन्दौर निवासी
राजा पिता लक्ष्मण बडोलें और 514/15 मेघदूत नगर इन्दौर निवासी दीपेश पिता
रूपेश को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2018 को
13.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मी
मेमोरियल अस्पताल के पास न्यु पलासिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 2/3 न्यु पलासिया इन्दौर निवासी शिवकुमार पिता चंद्रपाल यादव को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2018 को
13.40 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदा नगर
यशोदा धीमान गेट के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिलें, 2/14
नंदानगर वर्तमान पता पहलवान का मकान रोड न 4 नल के पास
इन्दौर निवासी सोनू पिता मोहनलाल सालवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
16
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 19 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 18 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
06
गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 19 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जनवरी 2018
को 06
गैर
जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment