इन्दौर-दिनांक
19 जनवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा क्षेत्र के
गुंडे/बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें हेतु सखत कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश
गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना
तुकांगंज द्वारा एक जिलाबदर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। की कार्यवाही की गई है।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा मुखबिर की सूचना के
आधार पर क्षेत्र के जिलाबदर बदमाश शुभम उर्फ काला पिता राजेश मेवाती, उम्र
22 वर्ष निवासी 14/4 हरिजन कालोनी न्यू पलासिया इन्दौर को 56
दुकान
न्यू पलासिया से पकड़ा गया। उक्त आरोपी क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, आदतन
अपराधी है, जिसकी आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के
लिये, जिला दण्डाधिकारी द्वारा दिनांक 15.11.17 को आरोपी को
जिला इन्दौर के सीमावर्ती क्षेत्रों से 9 माह के लिये जिलाबदर किया गया था।
आरोपी उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर, क्षेत्र में घूम रहा था, जिसे
पुलिस थाना तुकोगंज
की टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.18 को गिरफ्तार किया गया है, जिसके
विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण
पंजीबद्ध किया गया है।
No comments:
Post a Comment