Friday, January 19, 2018

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ, इंदौर पुलिस द्वारा जारी अभियान के अंतर्गत गांजा बेंचने वाला एक और आरोपी क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में गिरफ्तार।


इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों व तस्करों तथा इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
इस कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई थी, कि थाना जूनी इंदौर मे स्नेह-नगर झोपड़ पट्‌टी मंदिर के पास एक व्यक्ति गांजा लेकर आने वाला है। सूचना प्राप्त होने पर थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई, मुताबिक सूचना के क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पुलिस थाना जूनी इंदौर के साथ संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी प्रकाश निगम पिता गणेश निगम जाति भिलाला उम्र 22 साल नि ग्राम धनोरा निकमपुरा तहसील मनावर जिला धार को स्नेह नगर झोपड पट्‌टी मंदिर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक बैग सें करीबन 2.5 किग्रा गांजा अवैध रूप से पाया गया।  आरोपी ने पूछताछ मे बताया की वह सातवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है एवं ड्रायवरी का काम करता है इस कारण उसका कई जगहों पर आना-जाना होता है, ड्रायवरी के काम के दौरान ही उसकी मुलाकात ग्राम अंजनवेड़ा निवासी कमल से हुई थी जो गांजा खरीदकर बेंचने का काम करता था। कमल के संपर्क मे आने पर गांजा बेचने से होने वाले फायदे को देखकर ही वह उसके गॉव के पास के भानपुरा मनावर के रहने वाले रमेश से गांजा खरीदने लगा और खरीदकर, करीब 7-8 माह से इंदौर के जूनी इंदौर, चंदन नगर, भवरकुआ, खुडैल, खजराना क्षेत्र मे अवैध गांजा सप्लाय करने लगा। वह भानपुरा धार के रहने वाले रमेश से 2 हजार रुपये प्रतिकिलो मे गांजा खरीदकर लाता था एवं इंदौर मे 5-6 हजार रुपये किलो मे बेंच देता था।

          शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ  कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ कर अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।  


No comments:

Post a Comment