Thursday, December 8, 2016

दो नकबजन, चोरी के माल-मश्रुका सहित, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा दो नकबजन को चोरी के माल मश्रुका सहित पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना विजयनगर पर दिनांक29.04.16 को फरियादी दिनेश पिता गुलाब सिह राजोरियो निवासी बी-74 सार्थक नगर सावेर रोड इन्दौर हाल मुकाम 39 चित्रानगर इन्दौर ने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि वह मार्केटिग के काम से बाहर जाने के लिये, घर पर ताला लगा कर गया था एवं घर वापस साय 8.30 बजे आकर देखा तो कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोडकर घर से आलमारी मे रखे सोने-चांदी के जेवरात, 2000 रू. नगद चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना विजयनगर द्वारा अप. क्र. 408/16 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर, इस प्रकार की वारदातों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखने हेतु लगाया गया। 
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में संदेही सलमान पिता नसरूद्दीन खान (21) निवासी 485 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर की पतारसी के लिये कृष्णबाग कालोनी पहुचे तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बर्फानी धाम के पास दो संदिग्ध लड़के खडे हुए है, जो इस घटना से संबंधित है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौकेपर पहुंची, जहां दो लड़के दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर उन्होने अपने नाम 1. सलमान पिता नसरूद्दीन खान (21) निवासी 485 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर तथा 2.  विनोद पिता सुखराम राणे (21) निवासी 66 मुमताज बाग कालोनी खजराना रिंग रोड इन्दौर बताया। पूछताछ पर इन्होने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, 6 मोबाईल सहित कुल 90,000 रू का माल-मश्रुका बरामद किया गया है। चोरी गये मश्रुका के बारे में पृथक-पृथक पूछताछ करते अलग अलग समय में अलग अलग स्थानो से मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व में उनि एम.एल. अहिरवार, सउनि ए.एस. राजपूत, प्रआर. 2871 सुरेश भतकारे, आर. 1688 सत्येन्द्र सिंह, आर. 3472 संजय सिंह तोमर, आर. सौरभ सिंह तथा आर. लोकेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment