Friday, October 11, 2019

इंदौर पुलिस द्वारा खोए हुए वाहन वापिस दिलवाने से प्रसन्न होकर, फरियादियो द्वारा एसएसपी इंदौर को पुष्प गुच्छ भेंट कर दिया धन्यवाद।



·         फर्जी कंपनी एवं दस्तावेजों के आधार पर किराये पर वाहन लेकर वाहन गायब कर देने वाली गैग का पुलिस थाना विजय नगर ने किया खुलासा
·         चार आरोपियों से धोखाधड़ी किए हुए, लाखों  रुपए मूल्य के  12 चार पहिया वाहन जप्त
·         पडोसी दोस्त की कंपनी की बिल्डिंग दिखाकर उसके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगो को लालच देकर, जालसाजी कर लेते थे वाहन।
·         किराये पर लिये वाहनो को रख देते थे गिरवे और ले लेते थै लाखो रुपये, गिरवी रखने वालो को देते थे 10 प्रतिशत ब्याज।

इंदौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2019- फरियादी नरेन्द्र पिता सौदान सोलंकी ने थाना में रिपोर्ट किया कि मेरी बलैनो वाहन परवेज और लोकेश ने अपनी कंपनी में अटैच करवाई और एक महीने से गाडी भी नही मिल  रही है। और उनका आफिस और मोबाईल भी बन्द है रिपोर्ट पर अप क्र अप.क्रं .949/19 धारा 406,420,467,468, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया शहर मे हो रही इस प्रकार की जालसाजी को रोकने एंव कठोर कार्यवाही के लिये श्रीमान एस एस पी श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र के द्वारा  पुलिस अधीक्षक महोदय पुर्व श्री युसुफ कुऱैशी को निर्देशीत किया गया था, जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री हरिश मोटवानी को कार्ययोजना बना कर इस प्रकार के गैग को पकडने के लिये बताया गया था ।
अपराध की विवेचना के दौरान पता चला कि इसी गैग द्वारा फरियादी नरेन्द्र  पिता सौदान सोलंकी उम्र 30 साल  निवासी 229 एन.नंदननगर धार  रोड इन्दौर की कार बलिनो MP09-CX-7746 को भी इसी प्रकार अटैच कर सलमान, साजिद के माध्यम से गिरवी रख दी है विवेचना के दौरान यह की पता चला कि आरोपी लोकेश व परवेज के द्वारा सलमान और साजिद को वास्तविक वाहन स्वामियो के फर्जी फर्जी हस्ताक्षर कर कोरे स्टाम्प के आधार पर गिरवी रख प्रत्येक वाहन के अनुरुप 2 से 5 लाख रुपये ले लिये और वाहन स्वामीयो को कोई किराया दिया ना ही वाहन वापिस किये और अपने मोबाईल बन्द कर लिये, वाहन स्वामी द्वारा आरोपी के द्वारा बताये स्थान पर जाकर तलाश करने पर पता चला कि वहाँ पर डिस्काउण्ट बाईट सार्थक मार्केटिंग का कार्यालय है जिसको आरोपी परवेज , लोकेश द्वारा अपनी कंपनी बतायी गयी थी परन्तु वह कंपनी अन्य की निकली , पुलिस टीम द्वारा आरोपी (1) परवेज पिता कय्युम शेख उम्र 30 साल निवासी 165 आजादनगर मुसाखेडी इंदौर (2) लोकेश पिता  विष्णु जाधव उम्र 26 साल निवासी 03 नेतराम का बगीचा आजादनगर इंदौर  (3) सलमान पिता अकरम खान उम्र 29 साल निवासी 14-15 उदापुरा जवाहर मार्ग इंदौर (4) साजिद पिता वाजिद खान उम्र 38 साल निवासी 23 इन्द्रा एकतानगर मुसाखेडी इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 12 वाहन को जप्त कर आरोपियो को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर उनके फर्जी दस्तावेज व अन्य वाहनो के अपराध मे पूछताछ की जा रही है।
     उक्त  कार्यवाही में  थाना विजयनगर के सउनि देवेन्द्र पंवार , आर. कुलदीप , आर भरत बडे , आर सुरेश , आर लोकेश का योगदान रहा है। उक्त टीम को सराहनीय कार्य करने पर एसएसपी इंदौर द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
पुलिस द्वारा उक्त गैंग का खुलासा कर, वाहन प्राप्त होने पर फरियदियों द्वारा इंदौर पुलिस की कार्यवाही से   प्रसन्न होकर पुष्पगुच्छ भेंटकर एसएसपी इंदौर का धन्यवाद दिया गया है।





No comments:

Post a Comment