इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन माहेशवरी के निर्देशlनुसार आज दिनांक 18.10.2014 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में इन्दौर ज़ोन के समस्त जिलों के 54 अधिकारियों/कर्मचारियों को डीएफएमडी/एचएचएमडी की आवशयकता एवं उपयोगिता के संबंध में व्यवहारिक प्रशक्षण हेतु कार्यशlला का आयोजन किया गया।
VVIP एवं VIP के आगमन के दौरान इनकी सुरक्षा हेतु ज़ोन में डीएफएमडी/एचएचएमडी प्रशक्षित अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया जाता है। इस हेतु ज़ोन के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रद्गिाक्षण प्रदान करने के लिये आज दिनांक 18.10.2014 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में एक डीएफएमडी/एचएचएमडी प्रद्गिाक्षण कार्यशlला को आयोजन किया गया। इस कार्यशlला में इन्दौर ज़ोन के समस्त जिलों के आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर के 54 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलितहुए, जिन्हे अति. पुलिस अधीक्षक-मुखयालय श्री राजेश सिंह, कंट्रोल रूम प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. सिसोदिया तथा बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक श्री खालिदजी द्वारा डीएफएमडी/एचएचएमडी का बेसिक व्यवहारिक प्रlशक्षण एवं इनकी आवशयकता तथा उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment