Friday, August 14, 2020

घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपी, चंदन नगर पुलिस की गिरफ्त में।



·        पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया चोरी का खुलासा।
·        शादी में शामिल होने आए थे, सूना मकान देखकर ताला तोड़कर किये जेवरात चोरी

 इंदौर - दिनांक 14 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण इनमें संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा चोरी की घटना का 24 घन्टे में खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
       थाना चंदन नगर पर फरियादी इमरान पिता अब्दुल लतीफ निवासी ग्रीनपार्क कालोनी ने दिनांक 13-08-2020 को अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने घर का दरवाजा तोड़कर जेवरात चोरी करने की रिपोर्ट की, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
          माल मुलजिम की पतारसी करने के लिए चंदन नगर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच की गई सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिए के आधार पर पतारसी कर आरोपी 1-मो. अकरम पिता मोहम्मद यूनुस निवासी अशोका कालोनी सकीना पैलेस इंदौर 2- मोहसीन पिता इलियास निवासी गुलजार कालोनी के पास इंदौर को गिरफ्तार किया गया चोरी में गया माल मश्रुका बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।   
        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि डी के तिवारी, आरक्षक होतम, आरक्षक कृष्णचन्द्र एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही


No comments:

Post a Comment