Tuesday, August 21, 2018

मनमाना ब्याज लेकर परेशान करने वाला सूदखोर, पुलिस थाना चंदन नगर की कार्यवाही मे गिरफ्तार।




इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध रूप से सूदखोरी करने वाले व इनमे संलिप्त लोगो के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के तोमर के द्वारा थाना प्रभारी चदंन नगर श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम को क्षेत्र अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर, ऐसे अवांछनीय आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
       पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रांतर्गत हरिओम नगर में रहने वाली शांतीबाई सोलंकी ने ब्याज से प्रताडित होकर जहर खा लिया जिसकी सूचना एमवायएच अस्पताल द्वारा पुलिस थाना चंदन नगर को दी गई। उक्त सूचना पर जांच में उक्त महिला से पुछताछ करनें पर उसने बताया कि सोनू शर्मा पिता दौलतराम शर्मा निवासी हरीओम नगर से 8 लाख रूपये 3 प्रतिशत ब्याज की दर से लिये थे। जिसे मेरे लडके विनोद व राहुल समय समय पर देते रहे, किन्तु कुछ दिन बाद उसने ब्याज की दर 10 प्रतिशत कर दी तथा अनाप शनाप ब्याज लगाकर पैसे समय पर न चुका पाने से मेरा तीन मंजिल मकान की नोटरी भी अपने नाम करा ली। पैसे समय पर न चुका पाने से वह आये दिन जान से मारने की धमकी देता है। उक्त आरोपी सोनू पिता दौलतराम निवासी हरीओम नगर इंदौर के खिलाफ पुलिस ने धारा 3/4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम व अन्य भादवि की धाराओं में प्रकरण कायम किया जाकर आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफतार कर पूछताछ की जा रही है। 
   उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री राहुल शर्मा, उनि. लोकेन्द्र सिंह खडेल, प्रआर. राकेशसिंह, आर.विनोद शर्मा, आर. जोगेश लशकरी, आर. अभिषेक, आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment