Tuesday, August 21, 2018

शासकिय कार्य में बाधा डालकर, नगर निगम के कर्मचारियों सें मारपीट करनें वालें आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में




इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018-  शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस  महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया।
    पुलिस थाना दिनांक 19.08.18 को  मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिरपुर तालाब के अंदर कुछ लोग मछलियां मार रहे हैं व कुछ विवाद कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, वहां देखा कि 5-6 लोग इकटठे होकर सिरपुर तालाब के चौकीदार व उसके साथ वाले के साथ लकडी से मारपीट कर रहे है तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी चार लोगों को पकडा वबउनके कब्जें से दो लकडी जप्त की गई। उक्त चारों व्यक्तियों से पुछताछ करनें पर उन्होंने अपना नाम 1.बबलू पिता शब्बीर निवासी नंदन नगर इंदौर, 2. शोहराब पिता ईनायत निवासी नंदन नगर गली नं 3 इंदौर, 3. आसिफ पिता शोहराब निवासी नंदन नगर, 4. वसीम पिता अहमद नूर निवासी नंदन नगर का होना बताया। वहां पर राहगीरों व अन्य लोगों से घटना के बारे में पूछताछ करनें पर बताया कि चौकीदार द्वारा मछलियों को मारने का मना करने पर उक्त व्यक्तियों ने उनसे मारपीट की जिससे चौकीदार रामू घायल हो गया जिसे पुलिस टीम द्वारा अस्पताल ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को मौके पर से गिरफतार कर थाना लाया गया व उनके विरूद्ध धारा 353 भादवि व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 
       उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री राहुल शर्मा, उनि. अश्विनी चतुर्वेदी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, आर. जोगेश लशकरी, आर. अभिषेक, आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment