Wednesday, August 22, 2018

मोबाइल चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश, पुलिस थाना संयोगितागंज की गिरफ्त में, · एक आरोपी द्वारा अपनी शादी के खर्चे के लिये व दूसरे ने अपने शौक पूरे करने के लिये दिया था उक्त लूट की घटनाओं को अंजाम


·       
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2018-शहर में मोबाइल चोरी एवं लूट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में मोबाइल चोरी व लूट की वारदात को करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत एक काले रंग की बिना नम्बर की एक्टिवा गाड़ी से अज्ञात आरोपियों द्वारा मोबाइल लूट की घटना में आरोपियों की पतासाजी कर, उनकी धरपकड़ करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री ज्योति उमठ द्वारा  थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सुबोध श्रोत्रिय के नेतृत्व में टीम गठित कर योजना बद्ध तरीके सेकार्यवाही हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के संबंध में पंजीबद्ध अपराध क्रं 352/18 धारा 392 भादवि में उक्त बिना नंबंर की काले रंग की एक्टिवा व उक्त अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। मुखबिर से प्राप्त सूचना व जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण के आरोपीगण 1. अयाज पिता वारिस खान उम्र 22 वर्ष निवासी 223 सिल्वर कालोनी खजराना इन्दौर, 2. जुनेद पिता रईस कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी 7 अलहयात हॉस्पिटल के पास अशरफ नगर खजराना इन्दौर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से प्रकरण में लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त आरोपी जुनैद की एक्टिवा गाड़ी भी जप्त की गयी है। आरोपीगणों ने पूछताछ पर इन्दौर शहर के थाना आजाद नगर, भंवरकुआं एवं परदेशीपुरा व अन्य थाना क्षेत्र में चोरी व लूट की वारदातों के कुल 7 मोबाइल जप्त किये गये है, जिसके संबंध में संबंधित थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों से विभिन्न कंपनियों के कुल 08 मोबाइल कीमत करीब 1,20,000 रू. के जप्त किये गये है।आरोपियों से अन्य वारदातों व साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सुबोध श्रोत्रिय व उनकी टीम के सउनि सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, आर. 1554 विपिन कामले, आर. 3575 रमेश बंडेडिया तथा आर. 1953 मुन्ना यादव की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment