इन्दौर-दिनांक
22 अगस्त 2018-एम.एच.ए. भारत सरकार की सीसीपीडब्ल्यूसी स्कीम के तहत क्राईम ब्रांच
इंदौर द्वारा अभिनव पहल करते हुये सायबर अपराधों के संबंधो में लोगों को जागरूक
किये जाने हेतु अभियान चलाया जाकर विभिन्न जगहों पर सेमीनारों का आयोजन किया जा
रहा है। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा बढ़ते
हुये सायबर अपराधों पर नियंत्रण पाने तथा जागरूकता के अभाव में इस प्रकार की
घटनाओं का शिकार हो रहे लोगों को अभियान चलाकर, जागरूक किये
जाने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का
गठन किया जाकर उसको सेमीनार आयोजित कर, जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु
समुचित दिशा निर्देश जारी किये गये थे।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम
द्वारा दिनांक 21.08.2018 को '' महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल
स्टडीज'' में सायबर जागरूकता अभियान के संबंध में एक सेमीनार का आयोजन किया
गया जिसमें कालेज के लगभग 300 छात्र-छात्राओं को व शिक्षकों को सायबर अपराधों,
जैसे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, जालसाजी, व्हाटसऐप,
वीबर,
स्नैपचेट,
स्काईप,
आदि
सोशल मीडिया तथा विभिन्न प्रकार से होने वाली ऑनलाईन ठगी से बचाव के लिये प्रशिक्षित
किया गया।
क्राईम
ब्रांच की टीम द्वारा सेमीनार में उपस्थित लोगों को सायबर अपराधों से बचने के लिये
क्या करना चाहिये अथवा क्या नहीं? इस संबंध में आवश्यक जानकारी साझा कर
जागरूक किया गया। सायबर अपराधों से बचने के लिये निम्नलिखित बातों का अनुसरण करना
चाहिये-
1.
किसी भी आई0डी0 अथवा सोशल मीडिया पेज का पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ भूलकर
भी शेयर ना करें, उसे समय समय पर बदलते रहें तथा पासवर्ड हमेशा
जटिल रखें जोकि किसी के अनुमान से परे हो।
2.अपरिचित
लोगों को सोशल मीडिया पर दोस्त ना बनायें ऐसे लोगों से चैटिंग के दौरान किसी भी
प्रकार की निजी जानकारी साझा करने से बचें।
3. प्रोफाईल
पर लगी फोटो को सिक्युरिटी फीचर काउपयोग कर सुरक्षित रखें ताकि आपकी फोटो का किसी
अन्य द्वारा दुरूपयोंग ना किया जा सके।
4.
अनावश्यक अज्ञात व अनजान लिंक को खोलने से बचें ऐसा करने से आपका एकाउण्ट हैक किया
जा सकता है।
5.
व्यक्तिगत फोटो व वीडियों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।
6.
अनावश्यक ग्रुप निर्मित ना करें नाही ऐसे गु्रप का हिस्सा बनें।
7.
बैंकिग संबंधी कोई भी निजी गोपनीय जानकारी जैसे एटीएम/क्रेडिट कार्ड नम्बर,
ओ0टी0पी0,
अथवा
पिन कोड आदि किसी भी स्थिति में साझा ना करें, नाही आधार कार्ड
लिंक करने की बात हो चाहे अन्य कोई प्रलोभन, इस स्थिति में
किसी प्रकार के फोन कॉल के माध्यम से निजी जानकारी शयेर करने से बचें।
8.
पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें।
9.
विश्वसनीय बेवसाईट से ही ऑनलाईन खरीददारी करें, तथा नौकरी के
लिये भी विश्वसनीय बेवसाईट के माध्यम से ही रिज्यूम अपलोड करें।
10.
एण्टीवायरस का इस्तेमाल करें।
No comments:
Post a Comment