Thursday, April 16, 2020

· लॉक डाउन के दौरान की जा रही कार्यवाही के तहत भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना बेटमा की गिरफ़्त में



·       आरोपियों के कब्जे से 10 पेटी अवैध शराब सहित तूफान गाड़ी भी जप्त।

इंदौर-  16 अप्रेल 2020- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन    द्वारा वर्तमान समय में कोरोना महामारी के लिए किए गए लॉक डाउन  का सख्ती से पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में एसडीओपी  देपालपुर श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना बेटमा द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
            उक्त निर्देशों के पालन मे दिनांक 16/04/2020 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति एक तूफान गाड़ी में ग्राम बोरिया तरफ से ग्राम माचल बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहे हैं । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी को राजपुरा फाटा पर घेराबंदी कर रोका गया। उक्त तूफान सवारी गाड़ी पर्पल कलर की जिसका नंबर एमपी 09 बी सी 7505 वाहन को रोकते समय एक व्यक्ति वहां से कूदकर भागा, घेराबंदी कर वाहन के अंदर बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ा व वाहन को चेक किया। उसके अंदर 10 पेटी देशी अवैध शराब की मिली। जिनके अंदर 50-50 क्वार्टर  कुल 500 क्वार्टर करीबन 90 लीटर कीमती 38000 रु, देशी शराब के भरे हुए पाए गए। पुलिस द्वारा वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों में से वाहन चालक का नाम पता पूछते उसने अपना नाम धर्मेंद्र पिता मान सिंह ढोली निवासी  ग्राम चिकलौंडा थाना बेटमा व दूसरे ने अपना नाम जीतेंद्र पिता मोहन निवासी ग्राम चिकलौंडा थाना बेटमा का होना बताया वह गाड़ी से कूदकर भागे अपने साथी का नाम राजकुमार पिता ओमप्रकाश पटेल निवासी ग्राम बीजूर जिला धार का रहना बताया। उक्त आरोपियों का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट  वह धारा 188 भादवि का पाया जाने से थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 194/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से उक्त अवैध शराब के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
      उपरोक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी बेटमा श्री धीरेंद्र पाल सिंह चौहान व टीम के सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गौर, आर 3000 ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया, आर 3785 कमलेश व आरक्षक चालक मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment