Wednesday, July 29, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 156 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 29 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 72 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                          13 गैर जमानती वारन्टी, 42 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 13 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                       सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बल्ली की होटल के पास भागीरथपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 1/11 मैन रोड भागीरथपुरा फैमस मैकस टेलर्स के पास भागीरथपुरा निवासी नवीन उर्फ गट्‌टू पिता पूनमचंद पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                     अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 17.30बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगन्नाथ धर्मशाला छावनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, शंकर बाग रामू का मकान इंदौर निवासी रमेश पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रमाबाई नगर पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, रमाबाई नगर इंदौर निवासी शक्ति उर्फ शक्ता पिता अशोक हाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तलवार बरामद की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25बी आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 29 जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जुलाई 2015को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 84 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                               03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                            16 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी तथा 148 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 16 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी तथा 148 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                    सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29जुलाई 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, स्कीम नं. 51 में मजदूर चौक इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, प्रिन्सनगर मंदिर के पास इंदौर निवासी सजन सिंह पिता रामप्रसाद तथा 51 गंगानगर इंदौर निवासी रविन्द्र पिता जयराम अलोने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 129 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 18.40 बजे, ई सेक्टर सुदामानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, 308 प्रजापत नगर इंदौर निवासी अन्नाराव पिता बजरपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1110 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 आम रोड़ पर शराब पीते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-    पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, धारनाका बडी पुलिया के पास आम रोड महू से अवैध रूप से आम रोड पर शराब पीते मिलें, ओडीधारनाका महू निवासी शैलेन्द्र पिता गुलाबचंद वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 108 भावना नगर हेटपंप के पास इंदौर से अवैध शराब बैचते/ ले जाते हुये मिली, 108 भावना नगर इंदौर निवासी कस्तुरी बाई पति धन्नालाल बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 700 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 20.00 बजे, आरोपी के घर के सामने ग्राम गिरोता इंदौर से अवैध शराब बैचते हुये मिलें, ग्राम गिरोता निवासी मोहन पिता भगवन्त सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 15.30 बजे, ग्राम पंचडेरिया इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलंी, यही के रहने वाले अशोक पिता भेरूलालबलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना थाना चौराहा सिटी वेन स्टेण्ड के पास चंदननगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, इमरान पिता युसूफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment