इंदौर-
दिनांक 5 जून 2021 - पुलिस
उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में चोरी/नकबजनी व संपत्ति
संबंधी अपराधों में पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को
निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री
महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/महूं श्री पुनित गेहलोद द्वारा एस
डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा को सम्पत्ति संबंधी अपराधो में प्रभावी कार्यवाही
हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
दिनाँक 04.06.2021 को
थाना महू पर फरियादी राजकुमार परमार पिता श्री बीरी सिह परमार निवासी 160 बी
अयोद्यापुरी कालोनी कोदरिया नें रिपोर्ट किया था कि मिलेक्ट्री अस्पताल महू केंट
मेन गेट के सामने से उसकी गाडी में रखे
पचास हजार रुपये नकदी कोई अज्ञात चुराकर ले गया । जिस पर थाना महू पर अपराध क्रं. 211/2021
धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतारसी
हेतु थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी पारा
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतू रवाना
गिया गया ।
पुलिस
टीम ने घटनास्थल मिलेक्ट्री अस्पताल महू
मेन रोड , मालरोड एवं एस बी आई बैक टाउन हाल शाखा
महू व अन्य इलाको के सी सी टी व्ही फुटैज देखे जिन्हे चेक करते पाया की एक व्यक्ति
फरियादी की मोटरसाईकिल जिस पर पैसो का बैग बंधा था उसके आसपास घुम रहा है तथा उक्त
व्यक्ति का आचरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है उक्त संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकिल से
घुमता हुआ दिखा जिसकी मोटरसाईकिल का नम्बर सी सी टी व्ही फुटैज मे अधुरा सा 9021
दिखाई दे रहा है । उक्त मोटरसाईकिल की तलाश हेतु नंबर की गाड़ी की हर जगह तलाश की
गई तथा कस्बा महूं में जगह जगह चेकिंग
लगाई गई। दौराने चेकिंग के ड्रीमलैंड पाईंट पर एक मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 09 वी
डी 9021 सिमरोल तरफ से आती हुई दिखी जिसे उनि देवेश
पाल , आरक्षक 88
हितेष, आरक्षक 1482
नीरज द्वारा रोककर चालक का नाम पता पूछते उसने अपना नाम मनीष मालीवाड पिता जसवंत
सिह उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेंडल सिमरोल महू का
होना बताया, उससे उक्त घटना के संबंध में काफी
हिकमातमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया । जिससे
प्रकरण में चोरी गये 50 हजार रुपये नगदी जप्त कर गिरफ्तार
किया गया । आरोपी से अन्य चोरीयों के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
उक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी महूं निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी ,उ
नि देवेश पाल , आरक्षक 88 हितेष
, आरक्षक 1482 नीरज
यादव का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment