आरोपी करीब चार-पांच माह से छिपकर काट रहा था फरारी।
पुलिस ने 5000 रुपये के उदघोषित फरार आरोपी को गिरफ्तार कर, अपहर्ता को किया दस्तयाब
इंदौर - दिनांक 5 जून 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा (शहर) में फरार एवं ईनामी अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 498/ 2021 धारा 363 भादवि की अपहर्ता एवं अज्ञात फरार आरोपी छिपकर रह रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर योजना अनुसार आरोपी जतिन उर्फ सोनू पिता अशोक बैरागी उम्र 21 वर्ष नि 161/2 महेश यादव नगर थाना बाणगंगा जिला इंदौर को पकडा तथा उसके कब्जे से 17 वर्षीय नाबालिक अपहर्ता को दस्तयाब किया ।
आरोपी नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया था व जब से ही फरार हो छिपकर रह रहा था। था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी। उक्त आरोपी की गिरफ़्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर द्वारा 5000/- रुपये नगद पुरस्कार देने की उदघोषणा की गई थीं ।
थाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक 498/2021 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध होने से अपह्रता को दस्तयाब किया गया तथा आरोपी जतिन उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया हैं । प्रकरण में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment