Friday, June 4, 2021

· कुख्यात गुण्डा व जिलाबदर बदमाश, क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना आज़ाद नगर की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्त्तार।

 ·        आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2010 से वर्ष अब तक 14 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसमे कई गंभीर अपराध तथा 08 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हैं शामिल।

·        आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु किया गया था 06 माह के लिये जिलाबदर, जिसका उल्लंघन करने पर क्राईम ब्रांच इंदौर ने लिया गिरफ्त मे।

 

इंदौर -दिनांक 04 जून 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया द्वारा शहर मैं फरार, ईनामी एवं जिलाबदर अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार ईनामी एवं जिलाबदर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

             इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना आज़ाद नगर क्षेत्र मे एक जिलाबदर मुसाखेड़ी कलाली के सामने घूम रहा है, मुखबिर की सुचना पर विश्वास करते थाना आज़ाद नगर व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को घर मे घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम नितेश सिद्दू उर्फ निप्पी पिता कैलाश  उम्र 32 साल निवासी शांति नगर इंदौर का होना बताया।

     उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद नगर  के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला-इन्दौर द्वारा दिनांक 08.03.2021 से 06 माह की अवधि के लिये जिला-इन्दौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खण्डवा जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का निष्काषन आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना करने पर क्राईम ब्रांच व आजाद नगर पुलिस द्वारा पकडा गया । उक्त बदमाश के विरूद्ध थाना आज़ाद नगर में अपराध क्र. 405/21 धारा-म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990 की धारा 14 के तहत् कार्यवाही की गई। आरोपी पर पहले से 14 आपराधीक रिकार्ड होना पाया गया है, जिसमे  हत्या , अवैध वसूली , भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी करना ,अवैध हथीयार, रखना , मारपीट ,आदि गंभीर अपराध तथा 08 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां शामिल है। आरोपी से पूछताछ जारी है।


No comments:

Post a Comment