इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०११- श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को सूचना प्राप्त हुई थी कि अन्नपूर्णा क्षेत्र का नीलेश उपाध्याय का सतीश भाउ गैंग के संपर्क में रहता हैं एवं गैंग द्वारा संचालित अवैध कार्यो में संलिप्त हैं। सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर व उनकी टीम को इस सूचना की तस्दीक हेतु लगाया। टीम के सदस्य जितेन्द्र सेन, इफि्तखार, रविन्द्र कुशवाह, रणवीरसिंह ने निलेष को थाना भंवरकुआ क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर थाना भंवरकुआ के उप निरीक्षक एस.एन. पाण्डे के साथ आरोपी निलेश उपाध्याय पिता रविन्द्र उपाध्याय (३७) निवासी ६९ उमेश नगर इन्दौर को पकड़ा तथा आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल ३२ बोर ६ जिंदा राउण्ड जप्त किये गये। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण थाना भंवरकुआ पर पंजीबद्ध किया गया हैं।
आरोपी निलेश उपाध्याय प्रापटी ब्रोकरशिप की आड में जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे करवाता हैं। पूर्व में थाना राजेन्द्र नगर पर इसके विरूद्ध जमीन के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
आरोपी निलेश उपाध्याय प्रापटी ब्रोकरशिप की आड में जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे करवाता हैं। पूर्व में थाना राजेन्द्र नगर पर इसके विरूद्ध जमीन के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
No comments:
Post a Comment