Tuesday, September 4, 2018

लाखों रूपयें मूल्य की कृषि दवाईयों कि हेरा-फेरी कर, उसे बेचने की फिराक में घूम रहा आरोपी, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2018-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा लाखों रूपयें मूल्य की कृषि दवाईयों की हेरा-फेरी कर उसे बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को मय दवाईयों के कार्टून के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 04.09.2018 को थाना प्रभारी लसुडिया श्री संतोष दूधी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नीले कलर का शर्ट व जींस पहना है व बिना नंबर की पिकअप बोलेरो लेकर ग्राम ढाबली के पास खडा है और कृषि दवाईया सस्ते दाम पर बेचने कि बात कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करवाते हुए,उनके मार्गदर्शन में एक टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। टीम के ग्राम ढाबली पुलिया के पास पहुँचने पर संदेही बिना नम्बर की बोलेरो वाहन के पास खडा था जो, पुलिस को देख हडबडा गया एवं भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम वैभव पिता नरेन्द्र अग्रवाल उम्र 26 साल  निवासी पुराने थाने सामने क्षिप्रा जिला इन्दौर हा.मु. मयूर नगर गली नं. 03 इऩ्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा बोलेरो पीकअप को चेक किया तो उसमे कृषि दवाईयो के कार्टून भरे होना पाया गया, जिसके संबंध मे पूछने पर उसने शिवरतन होटल के पास से माल ले जाना बताया, जो कि थाना लसुडिया के अपराध क्रमांक 610/18 धारा 407 भादवि का असल मश्रुका होना से कुल 244 कार्टून कृषि दवाईया कीमती 12,32,846 /- रुपये का विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री सन्तोष दूधी के नेतृत्व में, उऩि. हेमन्त निशोद, आर.3820 नितेश राय तथा आर. 2172 परसराम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment