इन्दौर-दिनांक
04 सितम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने तथा पूर्व
में चोरी गये वाहनों की पतारसी कर बरामदगी तथा संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु
प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक
पूर्व ज़ोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में
कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा ट्रक चोरी करने वाले
आरोपी ड्रायवर को ट्रक सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनांक 22.08.2018 को
फरियादी निकुंज पिता ब्रजमोहन अग्रवाल निवासी अग्रवाल नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया
कि, दिनांक 20.08.2018 को मेरा ट्रक क्रमांक KA-01/AG-4419
को मित्तल तौल कांटे के पास से चोरी चला गया है। फरियादी कि रिपोर्ट
पर से थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 747/18 धारा 379
भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी व ट्रक कीपतारसी हेतु पुलिस टीम
को लगाया गया । टीम द्वारा दौराने विवेचना संदेही आरोपी व ट्रक की पतारसी करते
संदेही ड्रायवर दिनेश पिता रामेश्वर कटारा उम्र 37 साल निवासी
ग्राम बवला पोस्ट इन्द्रवल थाना कानवन जिला धार को पकड़कर, चोरी गये ट्रक
क्रमांक KA-01/AG-4419
के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की गयी तो, आरोपी द्वारा
बताया गया कि ट्रक को चुराकर कनाडिया रोड पर टिगरिया राव के सुनसान इलाके मे
छुपाकर खडा किया है। पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक KA-01/AG-4419
कीमती 20 लाख रुपये को थाना कनाडिया पुलिस की मदद से जप्त किया व आरोपी को
गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री सन्तोष दूधी के नेतृत्व में, उनि.
बलवीर सिहं रधुवंशी एवं आर. 1541 विजय सिहं रधुवंशी की महत्वपूर्ण एवं
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment