Sunday, October 14, 2012

डॉ. एन.के. गुप्ता हत्याकाण्ड के सभी आरोपी गिरफ्तार

 
इन्दौर -दिनांक 14 अक्टूबर 2012- दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को शाम लगभग 07.00 बजे डॉ.एन. के. गुप्ता की उनकी क्लीनिक पटेल नगर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी.त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के मार्गदशन में नगर पुलिस अधीक्षक  विजयनगर प्रशांत चौबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ए.के.शेषा एवं उनि राजकुमार यादव की टीम गठित की जो कि घटना के कुछ ही घंटो के बाद पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुये न केवल आरोपियों के नाम का खुलासा किया बल्कि घटना के आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। घटना के आरोपी सचिन चीना, हरीद्गा पिन्टू एवं सोनी मजरा घटनादिनांक से फरार हो गये थे जिनकी पुलिस तत्परता से तलाद्गा कर रही थी। उक्त आरोपियों का पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा 5-5 हजार रूपयें का नगद पुरूस्कार भी घोषित किया गया था। आरोपियों की लगातार उनके निवास एवं रिद्गतेदारो के घर तलाद्गा की जा रही थी। नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपियान उज्जैन पहुॅचने वाले है। पैसो का बंदोबस्त कर दूर भागने की तैयारी में सूचना पर थाना खजराना के उनि राजकुमार यादव, प्रआर राकेश, ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह आरक्षक नरेन्द्र, क्राईम ब्रांच के आरक्षक योगेन्द्र तथा थाना विजयनगर के आरक्षक शेलेन्द्र की टीम को संयुक्त रूप से रवाना किया गया। टीम ने कुशलतापूर्वक कार्यवाही करते हुये कुल 15 हजार के ईनामी फरार बदमाश सचिन चीना, सोनू मजरा एवं हरीश उर्फ पिन्टू को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
        आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार 2 चाकू, 2 मोटरसाईकिल, खून लगे कपड़े एवं 01 पिस्टल बरामद की गई है। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि भीम यादव ने सचिन को डॉ. गुप्ता को चमकाने एवं डराने के लिये भेजा था ताकि दबाव बन सके, इसी दौरान जूते उतारने पर विवाद में आरोपियों के द्वारा जघन्य हत्या घटित की गई। अभी तक की विवेचना में भीम यादव सहित 05 आरोपी नामजद किये गये है एवं धारा 120बी भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट बढ़ायी गयी है। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर घटना के संबंध में साक्ष्य एवं तथ्य एकत्रित किये जा रहे है। खजराना पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय कार्यवाही पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है। 

No comments:

Post a Comment