Sunday, October 14, 2012

नशीले पदार्थ खिलाकर चार पहिया वाहनों को चुराने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार



दिनांक 29 अगस्त 2012 को दो अज्ञात आरोपियों द्वारा टवेरा वाहन बुक कराकर रास्ते में ड्रायवर को चाय में नशीली गोली मिलाकर, टवेरा लेकर भाग गये थे, चोरी का वाहन खरीदने वाला सह आरोपी भी गिरफ्तार, टवेरा कीमती करीबन 4 लाख रूपयें की बरामद, पूर्व में भी चोरी के आरोपो में गिरफ्तार हो चुके है आरोपी
इन्दौर -दिनांक 14 अक्टूबर 2012- इंदौर शहर में बढती चोरी एवं लूट की घटनाओं को देखते हुये पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ आशीष द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षकद्वय अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं जितेन्द्र सिह को निर्देशित किया गया था। थाना बाणगंगा के अप0क्रं. 802/12 धारा 328, 379 भादवि में अज्ञात आरोपीयों द्वारा दिनांक 29/8/12 को जिला झाबुआ से एक टवेरा क्रं. एमपी-45 टी 0272 झाबुआ से इंदौर व इंदौर से दाहोद गुजरात जाने के लिये बुक कराकर ड्रायवर को चाय में नशीली गोलीयॉ मिलाकर पिला दी एवं अरविंदो अस्पताल बस स्टाप पर ड्रायवर को बेहोशी की हालत में पटककर पर्स में रखे रूपये, मोबाईल एवं टवेरा वाहन लेकर चले गये थे। निरी0जंयत राठौर के नेतृत्व में उप निरी0 आमोद सिह राठौर, सउनि अशोक गुर्जर, आर0 रामप्रकाश बाजपेयी, बशीर खान, सुरेश मिश्रा की एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा उक्त अपराध में पतारसी करने पर पाया कि आरोपीयो द्वारा ड्रायवर को नशीली चाय पिलाने के बाद छोटी ग्वालटोली बस स्टेंड पर खाना खिलाया गया जिनका हुलिया ड्रायवर द्वारा बताये गये हुलिये से मिलता जुलता एवं उनकी आपस में बातचीत की भाषा गुजराती थी।
             टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की बताये गये हुलिये के व्यक्ति ग्राम बालसिनोर जिला खेडा गुजरात के रहने वाले है। उक्त टीम द्वारा गुजरात मे बालसिनोर जिला खेडा पहुचकर पतारसी की तो हुलिये वाले व्यक्तियों के नाम 1. मुस्तफा पिता हकिमउद्‌दीन बोहरा (44) निवासी बोहरवड, बोहरा मस्जिद के पास ग्राम बालसिनोर, जिला खेडा 2. अहमद पिता रसुलभाई शेख (47) निवासी लोहारवाडा मेन बाजार ग्राम बालसिनोर जिला खेडा गुजरात पाया गया । टीम द्वारा उक्त नामों के व्यक्तियों को पकडकर थाना बालसिनोर ले जाकर सखती से पूछताछ की तो उन्होने डायवर देवचंद पिता दीता भील निवासी अमरपुरा झाबुआ को नशीली गोली (ativan 2 mg) जो कि मुबंई के भंयदर इलाकेसे खरीदी गई थी , चाय में मिलाकर पिलाकर ड्रायवर के बेहोश होने पर टवेरा ले जाना स्वीकार किया। उक्त टवेरा वाहन को दोनो आरोपीयों द्वारा लगातार चलाकर कच्छ भुज (गुजरात) पहुचे और वहा अवैध शराब ठेकेदार अनुपसिह पिता अभयसिह (30) निवासी ग्राम केरा बडदिया भुज जिला कच्छ को 90,000/- रूपये में बेच दी ।
         आरोपी मुस्तफा पिता हकीमउद्‌दीन पूर्व में इसी प्रकार की घटना कर महाराष्ट व मुबंई के थाना मसगवा जे0जे0 रोड, थाना पायदुनी, थाना मुम्बरा व गुजरात के अहमदाबाद जीआरपी थाना, से दो क्वालिस और दो टवेरा सहित पकडा जा चुका है तथा  राजस्थान के थाना जालोर, व गुजरात के थाना नडियाद में टे्रक्टर के फर्जी दस्तावेज बनाने में पकडा जा चुका है । उक्त मामलों में आरोपी मुस्तफा को सजा हो जाने पर पेशी के दौरान पुलिस वालो को चकमा देकर फरार हो गया था जिस पर राजस्थान के आबु रोड थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
           अनुपसिह पिता अभयसिह निवासी ग्राम केरा बडदिया भुज जिला कच्छ गुजरात का अवैध शराब का बडा ठेकेदार है इस पर थाना भुज जिला कच्छ , गांधीधाम गुजरात तथा राजस्थान के चुरू, थाना रतनगढ में लगभग 50 अपराध अवैध शराबके कायम है । गुजरात में ही तीन बार पासा एक्ट में भी बंद हो चुका है।
           उक्त आरोपीयों से टवेरा वाहन कीमत रूपये 4,00,000/- मय रजिस्ट्रेद्गान व मोबाईल बरामद किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया जाकर पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment