दिनांक १९फरवरी-२०१० को दषहरा मैदान पर भारतीय जनता पार्टी की आम सभा व्यवस्था के लिये व्ही.व्ही.आय.पी./व्ही.आय.पी.का आगमन ओमेक्स सिटी से दषहरा मैदान तक होगा । सभी व्ही.व्ही.आय.पी./व्ही.आय.पी. का कारकेट ओमेक्स सिटी से बायपास होकर होकर रिंगरोड तसल्ली ढाबा/अग्रवाल पब्लिक स्कूल से ,पिपल्याहाना चौराहा, मूसाखेड़ी चौराहा,तीन ईमली चौराहा,आषाराम बाबू चौराहा भॅवरकुॅआ टॉवर चौराहा,जूनीइंदौर ब्रिज,पलसीकर चौराहा,कर्बला से महूनाका चौराहा होकर अन्नपूर्णा से सभास्थल दषहरा मैदान पर पहुॅचेगा । इन सभी व्ही.व्ही.आय.पी. तथा व्ही.आय.पी. का सभा स्थल पहुॅचने का कार्यक्रम दोपहर २ से प्रारम्भ हो जावेगा,जो एक साथ न होकर थोड़े-थोड़े अन्तराल पर लगातार जारी रहेगा । इन सभी व्ही.व्ही.आय.पी.तथा व्ही.आय.पी. के आवागमन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ रिंगरोड़ का सामान्य यातायात को लगातार सुचारू रूप से संचालित करने के लिये आवष्यकतानुसार कुछ स्थानों पर कुछ समय के लिये रिंगरोड़ का यातायात रोका जाना संभव है । सुरक्षा की दृष्टि से एवं यातायात की सुगमता हेतु पष्चिम क्षेत्र में ट्रान्सर्पोट नगर से निकलने वाले भारी वाहन दोपहर २ बजे शाम ६ बजे तक आवागमन के लिये प्रतिबंधित रहेगें,गाड़ी अड्डे से निकलने वाले सभी प्रकार के लोड़िग वाहन जो जबरन कॉलोनी होकर निकलते एैसे वाहन भी दोपहर २ बजे से शाम ६ बजे आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगें,चन्दननगर से गंगवाल की ओर भी कोई भी लोड़िग वाहन नहीं आ सकेगें । गॉधी नगर के शहर के अन्दर प्रवेष करने वाले लोड़िग वाहन भी उपरोक्त समय के लिये प्रतिबंधित रहेगें ।
यथासंभव मार्ग परिवर्तन व्यवस्था के अन्तर्गत नौलखा बस स्टैण्ड से भॅवरकुॅआ होकर महू/खण्डवा की ओर जाने वाली बसे नौलखा बस स्टैण्ड से तीन ईमली होकर आषाराम बापू चौराहा होकर राजीवगॉधी से अपने गन्तव्य दिषा की ओर प्रस्थान कर सकेगी । इसी तरह लोहामण्डी की ओर से आने वाले भार वाहन नौलखा होकर उपरोक्त मार्ग से ही अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें । राजीव गॉधी चौराहे की ओर से आने वाले यात्री/भार वाहन जो नौलखा होकर ट्रान्सर्पोट नगर आना चाहते है अथवा नौलखा तक आना चाहते है,इसमें बस वाहन राजीव गॉधी चौराहा होकर आषाराम बापू तीन ईमली होकर नौलखा जा सकेगी तथा लेकिन समस्त प्रकार के भार वाहन इस मार्ग पर २ बजे से शाम ६ बजे तक प्रतिबंधित रहेगे । इसके अलावा ट्रान्सर्पोट नगर से निकले वाले सभी भार वाहन का निकलना प्रतिबंधित रहेगा । इसके अतिरिक्त गाड़ी अड्डा से निकल जबरन कॉलोनी होते हुए आगे जाने वाले सभी प्रकार के लोड़िग वाहन दोपहर २ बजे से ६ बजे तक प्रतिबंधित रहेगें ।
No comments:
Post a Comment