Friday, March 19, 2021

3 वर्ष से फरार व तीन हजार रूपए का ईनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त मे|

·        अनैतिक देह व्यापार के अपराध मे फरार आरोपी पर उद्घोषित था 03 हजार का ईनाम।

 

इंदौर दिनांक 19 मार्च 2021 पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को समस्त प्रकार के फरार तथा लंबित मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के साथ ही अनसुलझी वारदातों के संबंध में पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिश निर्देश क्राइम ब्रांच टीम को प्रभारियों को दिये गये थे।

 

            क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार फरार आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान क्राईम ब्रांच को  जानकारी प्राप्त हुई थी कि थाना तिलकनगर के अपराध क्रमांक 306/18 धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवं 376,376(1),370,370-,343,347,323 भादवि के मामले में फरार आरोपी दीपक पिता कैलाश सोंलकी निवासी- 157 गोकुल नगर कनाडिया रोड बायपास के पास ,इंदौर घटना दिनांक से ही फरार था। आरोपी की पतारसी पुलिस द्वारा की जा रही थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 03 हजार के नगद ईनाम की उद्घोषणा भी जारी की गई थी।

 

            इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुये मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने आरोपी को बाम्बे हास्पिटल के पास से पकड़ा, जो उपरोक्त प्रकरणों में पिछले 3 वर्षों से फरार था। आरेपी को पकड़कर थाना तिलकनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है जिसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना तिलकनगर पुलिस द्वारा की जा रही है।

No comments:

Post a Comment