इन्दौर-दिनांक
19 मार्च 2021- महिलाओं
एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले लैगिंक अपराधों व उत्पीड़न की रोकथाम हेतु, पुलिस
के साथ-साथ अन्य सामाजिक संस्थाओं व आम जन की सहभागिता को बढ़ाये जाने के उद्देश्य
से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय
इंदौर श्री अरविंद तिवारी व अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी
के मार्गदर्शन में, सामाजिक संस्था जन साहस के सहयोग से
इन्दौर पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाले लैगिंक उत्पीड़न की रोकथाम
हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 19.03.21 को
पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया।
उक्त कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर, महिला
थाना प्रभारी ज्योति शर्मा, जन साहस सोश्यल डेव्हलपमेंट सोसायटी के
प्रोग्राम कोर्डिनेटर श्री क्रांति खोड़े, सुश्री
पायल जी, श्री शादाब जी, काउंसलर-
सुश्री रितिका जी, सुश्री मंजू चैहान, सुश्री
प्रमिला जी, सुश्री ज्योति चैधरी, श्री
सुनिल चैहान, हिमांशु चैहान सहित बाल किशोर इकाई
इंदौर के पदाधिकारीगण, चाइल्ड लाईन व रेल्वे चाइल्ड लाईन के
पदाधिकारीगण, जिले में कार्यरत वन स्टाप सेंटर का
स्टाफ व इन्दौर पुलिस के विभिन्न कर्मचारी/अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इस
कार्यशाला में वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले
विभिन्न प्रकार के लैगिंक अपराधों व उत्पीड़न तथा इनकी रोकथाम हेतु विभिन्न कानूनी
प्रावधानों पर विस्तृत रूप से जानकारी साझा की गयी। साथ ही समाज में जागरूकता लाकर
हम इस प्रकार के अपराध पर किस प्रकार अंकुश लगा सकते है और इन अपराधों की रोकथाम
हेतु त्वरित कार्यवाही के लिये उक्त घटना स्थल पर मौजूद आमजन किस प्रकार से मददगार
बने तथा उन्हें किस प्रकार से प्रेरित किया जाए, इस
बात पर विशेष चर्चा की गयी। संस्था जन साहस द्वारा इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम
हेतु लोगों में जागरूकता लाने के लिये जन साहस हेल्पलाईन 180030002852 भी
शुरू की गयी है, जो महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध किसी
भी प्रकार के शारीरिक, लैगिंक व मानसिक उत्पीड़न की सूचना
मिलने पर पीड़ित को सुरक्षा, कानूनी सहायता या परामर्श देने के लिये
कार्य कर रही है।
महिलाओं
एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम में आमजन की सहभागिता भी
ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिये सभी मिलकर आपसी समन्वय स्थापित
कर कार्य करें, इसके लिये एक दूसरे को प्रेरित भी किया
गया।
No comments:
Post a Comment