Wednesday, February 6, 2013

दो पहिया वाहन चोर क्राईम ब्रांच के गिरफ्‌त मे


इन्दौर -दिनांक 06 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल पल्सर नौलखा चौराहे पर बेचने के लिये खडा है। सूचना पर सहायक उप निरी. भारत सिंह यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर उक्त सूचना की तश्दीक व दबिस हेतु नौलखा चौराहे पर रवाना किया गया। जहां चौराहे के पास एक व्यक्ति पल्सर मोटर सायकल काले रंग की लिये खडा था जिसका नाम पता पूछने पर मो. शफीक पिता सिराज खान जाति मुसलमान (27) निवासी जावरा हाल मुकाम कोहीनूर कालोनी इंदौर रहना बताया जिससे मोटर सायकल नंबर एमपी-09/एमआर/8284 के संबंध में पूछताछ करते गाडी के कागजात नही होना बताया। अधिक पूछताछ करते उक्त वाहन पर इंजन नंबर 76559 एवं चेचिस नंबर62444 से मिलान करने पर उक्त गाडी का सही नंबर एमपी-09/एमटी/1916 होना पाया गया। जो आरोपी द्वारा सही नंबर मिटाकर गलत नंबर से उपयोग कर रहा था। तश्दीक में उक्त गाडी स्कीम नं. 74 विजयनगर इंदौर से चोरी होना पाया गया। जो थाना एमआईजी में अप. क्रं. 647/09 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु मय मोटर सायकल के थाना एमआईजी से सुपुर्द किया गया। आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि भारत सिह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर तेजसिंह, राजकुमार, आर सुरेश मिश्रा, संदीप यादव, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment