इन्दौर 24 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 114 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 नवम्बर 2016 को 08 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 114 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2016 को 21.05 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर अमन होटल के सामने एमआर9 रोड खजराना, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, रंजीत पिता अभयसिंह, जगदीश पिता मनोहर राठौर तथा बिरजू पिता साहेबराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 805 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2016-पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2016 को 21.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अरण्डिया बायपास कवाडी कीदुकान के सामने इंदौर, से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले मोहम्मद शाहिद पिता कल्लू मुसलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2016- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2016 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, सांईसुमन नगर ममता किराना के पास इंदौर निवासी ब्रम्हकुमार पिता महानंदा श्रीवास्तव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2016 को 22.45 बजे, सोमनाथ कू जूनी चाल पुल के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 413 बेकरी गली पाटनीपुरा, इंदौर निवासी आकाश पिता प्रेमदास जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोो गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 24 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 नवम्बर 2016 को 07 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील कियेगये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
No comments:
Post a Comment