इन्दौर
11 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 मई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 42 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मई
2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
11 मई 2017-इन्दौर
पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मई
2017 को 06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 69
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मई 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई
2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सोलंकी नगर के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 43
सोलंकी नगर इंदौर निवासी राजेश पिता गणेशराम रशेने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1920 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मई 2017- पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 21.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कुम्हारखाड़ी भेरू मंदिर के
सामने सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 91 दुबे का बगीचा
इंदौर निवासी मन्नु ठाकुर पिता पन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 मई
2017 को 21.20 बजे, चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी कलाबाई पति
कालूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वाले, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मई 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 10 मई
2017 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पत्थर गोदाम देशी कलाली के सामने से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन
करवाते हुये मिलें, 52 जीवन की फेल इंदौर निवासी उद्धव गौंडवे पिता
भगवान तथा 109 दुबे का बगीचा इंदौर निवासी विष्णु पिता
भगवानराम कोहले को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसकेविरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मई 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 10 मई
2017 को 18.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रपाल निरंजनपुर गुरूद्वारे के
पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 181 रेवती रेंज
थाना बाणगंगा इंदौर निवासी सत्पाल सिंह पिता संतोष सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 10 मई 2017 को 13.30 बजें, अर्जुन
प्याऊ चौराहा मुराई मोहल्ला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 64/1
भाट मोहल्ला पागनीसपागा इंदौर निवासी गोपाल पिता रवि मराठा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
11 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 मई 2017 को
फरार एवंस्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
01
आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मई
2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01
आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
11 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मई 2017 को
03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 48
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 04
आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मई 2017- पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 21.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुकुमचंद कालोनी अलीबली दरगाह के
पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 46 हुकुमचंद कालोनी
इंदौर निवासी पप्पू राठोर पिता कालूराम राठोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 मई
2017 को 20.40 बजे, महाकाल होटल के सामने एबी रोड़ मांगलिया
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एबी रोड़ मांगलिया निवासी विरेन्द्र
पिता मगनलाल कोष्ठी तथा देशी कलाली मांगलिया निवासी अजय दुबे को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 मई
2017 को 16.30 बजे, इंडियन आईल पेट्रोल पंप के सामने चोरल
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चोरल निवासी गोलू सैनी पिता विष्णु
सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की
16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्टके तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मई 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई
2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 790 द्वारकापुरी इंदौर निवासी-अक्षय पिता जयन्त पाल, 911
रिलेक्स गार्डन के पास द्वारकापुरी इंदौर निवासी-विशाल पिता दिलीप होलकर, पावर
हाउस के पास नंदन नगर निवासी-पारस पिता रमेश परमार, केशव नगर इंदौर
निवासी-सलीम उर्फ काणा पिता मो.इशाक तथा सेठी नगर इंदौर निवासी-भोला पिता फूलचंद
बसौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक छुरा, एक
गंडासा, एक छुरा, एक छुरा तथा एक गुप्ती को जप्त किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 मई
2017 को 12.50 बजें, तलाई नाका तिराहा सिमरोल अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, बाईग्राम निवासी रेवाराम पिता सीताराम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment