Friday, August 27, 2021

अपने साथी के यहां ही गल्ले से रूपये चुराने वाले आरोपी को पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा ग्वालियर से किया गिरफ़्तार।

  

आरोपी से चोरी के रुपयों से खरीदा गया मोबाइल भी जप्त।

 

इंदौर -दिनांक 27अगस्त 2021- पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 24.08.2021 को फरियादी इस्लाम पिता कल्लन खान उम्र 30 साल निवासी गली न. 06 सर्वहारा नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया था कि, फरियादी के यहां चार लोग काम करते थे जिनका नाम 01. जाकिर  02.समीर 03.रहीम 04.राहुल ये लोग फरियादी के यहां किसमिश का ठेला लगाकर व्यापार करते थे पूरा माल फरियादी देता हैं।दिनांक 11.08.2021 की बात है कि सब लोग अपने अपने काम पर निकल गये थे तथा फरियादी भी सुबह काम पर चला गया था तथा उसके घर की चाबी राहुल के पास थी।  जब फरियादी वापस कमरे पर आया तो देखा की उसके बक्से में अनगिनत नोट  100 रुपये, 200रुपये, तथा 500-500 रुपये की नोट रखे हुए थे, नोट नही मिले।  फिर फरियादी ने सभी लोगो से पूछताछ किया तो किसी ने नही बताये, उसके रखे हुए नोटो को कोई अज्ञात बदमाश बक्से से चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 635/2021 धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

                घटना पर वरिष्ठ अधिकारियो के मुताबिक निर्देश के आरोपियों की पतारसी हेतु थाना परदेशीपुरा थाना प्रभारी निरी. अशोक पाटीदार के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम को दिनांक सूचना प्राप्त हुई कि घटना के बाद से ही संदिग्ध राहुल रजक इन्दौर से फरार हो गया है जो आज रात को ग्वालियर के रैशमपुरा क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर से उक्त टीम तत्काल ग्वालियर के लिये रवाना किया गया तथा फरियादी के बताये स्थान पर आरोपी की तलाश करते रैशमपुरा के मेन रोड़ पर खड़ा हुआ दिखाई दिया जिसे घेरा बन्दी कर पकड़ा जिसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल पिता महावीर रजक उम्र 26 साल निवासी ग्राम जिंगनी तह.मुरैना जिला मुरैना का होना बताया । जिससे उक्त घटना के संबंध मे पूछताछ करते आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल किया । आरोपी से रुपये के संबंध में पूछताछ करते शराब एवं वैश्यावृत्ति मे खर्च होना बताया तथा चोरी के पैसो से एक मोबाईल VIVO Y 20 भी खरीदना बताया।  फिर आरोपी से फरियादी इस्लाम का आधार कार्ड एवं चोरी के पैसो से खरीदा गया मोबाईल VIVO Y 20 एवं कुछ नगदी रुपये जप्त किये गये है। अन्य नगदी रुपये के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । 

                उक्त कार्यवाही में उनि अजयसिंह कुशवाह , आर.2015 भोला यादव, आर.212 गौरव द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती में सराहनीय कार्य किया गया ।

No comments:

Post a Comment