Friday, August 27, 2021

· वाहन चोरी करनें वाला आरोपी तथा घर में घुसकर नकबजनी करने वाला आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार

 

·        आरोपी ने रात्रि मे घर के अन्दर घुसकर मोबाईल किये थे चोरी

 

·        आरोपियों के कब्जें से पृथक- पृथक क्रमशः 04 मोबाईल कीमती करीब 26,000/ रुपये तथा एक अपाचे मो.सा. कीमती करीबन 80,000/ रुपये जप्त

      

इंदौर दिनांक 27 अगस्त 2021 - शहर में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी आदि सम्पत्ति संबंधी अपराधो के आरोपियो की धरपकड़ एवं सामान कि बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं।  उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागड़ी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन- 03 (पूर्व) श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इन्दौर श्री निहित उपाध्याय के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना परदेशीपुरा द्वारा एक वाहन चोर तथा घर में घुसकर मोबाइल चुराने वाले एक नकबजन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।

 

           पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 17.08.2021 को फरियादी शुभम पिता महेश कुमार साहू उम्र 26 साल निवासी 103/12 नंदा नगर इंदौर ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 16.08.2021 को मोसा. क्रमांक एमपी 09 एक्सबी 9080 कोई अज्ञात बदमाश मेरी उक्त मो सा को चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 609/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । एवं इसी प्रकार दिनंक 26.08.2021 को फरियादी पवन ने अपने दोस्त वीरु व कृष्ण के तीनो के मोबाईल घर मे घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने की रिपोर्ट लेख कराई जिस पर से थाना परदेशीपुरा अप.क्र. 642/2021 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

              इसी दौरान आज दिनांक 27.08.2021 को फरियादी के द्वारा अप.क्र. 642/2021 धारा 457, 380 भादवि में चोरी गये 04 मोबाईल कीमती करीब 26000/ रुपये के चोरी करने की शंका रवि पिता रमेश सुलानिया उम्र 28 साल निवासी कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर द्वारा चोरी करने की बताई गई।  जिस पर पुलिस टीम द्वारा सन्देही रवि पिता रमेश सुलानिया को मालवा मिल चौराहें पर से घेरा बन्दी कर पकडकर मौके पर एक सेमसंग कम्पनी का मोबाईल जप्त किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी टाल मटोल करने लगा जिसे हिकमत अमली से पूछने पर उसने दिनांक 25.08.2021 की रात्रि परदेशीपुरा मे फरियादी के घर मे घुसकर 04 मोबाईल चुराने की बात कबूल किया। बाद आरोपी की निशादेही पर अन्य तीन मोबाईल एक कार्बन कम्पनी, एक सेमसंग एवं एक वीवो कम्पनी का मोबाईल को जप्त किया बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से ओर भी अन्य घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

           इसी प्रकार आज दिनांक 27.08.2021 को पुलिस टीम को ईलाका भ्रमण करते हुए तीन पुलिया तिराहे पहुचें जहां मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लड़का चोरी की मो.सा. क्र. एमपी 09 एक्सबी 9080 को लेकर सुगनी देवी ग्राऊण्ड पर सस्ते दाम मे बेचने की बात कर रहा है। पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे तो एक लड़का मो.सा. के पास खड़ा दिखा जिसे उक्त मो.सा. के कागजात के संबंध मे पूछताछ करने पर कागज नही होना बताया और बहाने बाजी करने लगा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि 10-11 दिन पहले रात्रि में मैंने नन्दानगर इन्दौर से चोरी करना कबूल किया जिसके कब्जे से समक्ष पंचान विधिवत् जप्त किया।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रआर 2937 बलराम, आर.1011 धर्मेन्द्र जाट व आर. 2696 पवन व आर. 3456 राहुल मोदी एवं सउनि शोभाराम अटेरिया, प्रआर 1154 कालीचरण, प्रआर 69 मुलायमसिंह पाल द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती में सराहनीय कार्य किया गया ।

No comments:

Post a Comment